जीजा के इश्क में दीवानी हुई साली, मथुरा से भागकर दोनों आए नोएडा, जीजा-साली ने जहर खाकर दे दी जान

Noida: जांच अधिकारी ने युवती के बयान लिए तो पता चला कि दोनों जीजा साली हैं। दोनों में प्रेम संबंध था। दोनों घर से भागकर आए थे। नोएडा में आने के बाद दोनों ने मकान मालिक को बताया था कि वो भाई बहन हैं। बयान देने के कुछ ही देर बाद नाबालिग साली की भी मौत हो गई। 

CrimeTak

• 03:08 PM • 11 May 2024

follow google news

Noida: नोएडा के हबीबपुर में दोहरी खुदकुशी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां किराए का मकान लेकर रह हे युवक और युपती ने कमरे में जहर खा लिया। खबर मिलते ही मकान मालिक ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों युवक युवती रिश्ते में जीजा साली थे। साली अपने जीजा से प्यार करती थी। दोनों शुक्रवार को ही मथुरा से ग्रेटर नोएडा भागकर आ गए थे। दरअसल पुलिस को पता चला था कि धर्मेंद्र और नाबालिग 17 साल की लड़की ने जहर खा लिया है।

ग्रेटर नोएडा में जीजा-साली ने किया सुसाइड

और पढ़ें...

पुलिस अफसरों के मुताबिक जहर खाने से युवक की मौत हो गई थी। जबकि लड़की थोड़ा बहुत बातचीत कर पा रही थी। जांच अधिकारी ने युवती के बयान लिए तो पता चला कि दोनों जीजा साली हैं। दोनों में प्रेम संबंध था। दोनों घर से भागकर आए थे। नोएडा में आने के बाद दोनों ने मकान मालिक को बताया था कि वो भाई बहन हैं। बयान देने के कुछ ही देर बाद नाबालिग साली की भी मौत हो गई। 

नोएडा पुलिस ने बताया है कि

"10 मई 2024 को देर रात्रि थाना ईकोटेक तृतीय क्षेत्रान्तर्गत पीआरवी पर सूचना प्राप्त हुयी की हबीबपुर पानी की टंकी के पास टावर वाली गली में किराए पर रह रहे धर्मेंद्र पुत्र जगनदास ग्राम माधुरी कुंड थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र 24 वर्ष व उसके साथ रहने वाली लडकी ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। मकान मालिक ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई है। मकान मालिक ने बताया कि कल ही यह दोनों किराये पर आये थे तथा पुलिस द्वारा लडकी के परिजनों से फोन द्वारा वार्ता की गयी तो जानकारी हुयी की यह दोनों रिश्ते में जीजा-साली लगते है। लडके के परिजनों को भी सूचित किया गया है, मृतको के शव का पंचायतनामा भरकर अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।"

मथुरा से आए थे दोनों; किराए के कमरे में रह रहे थे

घर में जीजा साली की मौत के बाद लोग सदमे में हैं। धर्मेंद्र की पत्नी का कहना है कि उसे इस रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं थी। पति की मौत के बाद भी पत्नी बहन और साली को जमकर कोसा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp