Sansad LIVE: हत्या का प्रयास, आपराधिक कृत्य... राहुल गांधी के खिलाफ इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज

राहुल गांधी पर बीजेपी ने अपने सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया है, जिसमें दो सांसद जख्मी हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं महिला सांसद ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाया है.

CrimeTak

• 04:39 PM • 19 Dec 2024

follow google news

संसद में बीते दिनों हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें उनके सांसदों को धक्का देकर घायल करने का दावा किया गया है। इस घटना में बीजेपी के दो सांसद, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत, जख्मी हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी की इस हरकत के चलते दो सांसदों को गंभीर चोटें आई हैं। यहां तक कि पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप तक लगा दिया है। इस घटना ने संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक भूचाल ला दिया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

हत्या के प्रयास का मामला

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्हें धक्का देने और सांसदों को घायल करने का आरोप लगाया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी को कानून तोड़ने की आदत है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की धक्का-मुक्की में दो सांसद जमीन पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का अहंकार अभी भी टूटा नहीं है। घटना के बाद वो बिना किसी सांसद से मिले संसद से चले गए। ये उनकी आदत बन चुकी है कि वो खुद को कानून से ऊपर समझते हैं।”

बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है, जिनमें सबसे गंभीर आरोप हत्या के प्रयास का है। इसमें धारा 109 (हत्या का प्रयास) और धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) शामिल हैं।

राहुल गांधी पर लगे आरोपों की पूरी सूची

  • धारा 109: हत्या का प्रयास
  • धारा 115: स्वेच्छा से चोट पहुंचाना
  • धारा 117: स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना
  • धारा 121: सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विचलित करने के लिए चोट पहुंचाना
  • धारा 351: आपराधिक धमकी देना
  • धारा 125: दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना

बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने जो किया, वो सिर्फ शारीरिक हमला नहीं था, बल्कि सांसदों की जान को खतरे में डालने की साजिश थी।

बीजेपी सांसदों की सेहत पर अपडेट

इस घटना में घायल हुए बीजेपी सांसदों की सेहत को लेकर भी चिंताएं बढ़ी हुई हैं। आरएमएल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोटें आई हैं। राजपूत का ब्लड प्रेशर अभी भी हाई है, जिस पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। शुक्ला ने बताया कि सारंगी बुजुर्ग हैं और दिल के मरीज़ हैं, ऐसे में इस तरह की घटना उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

डॉ. शुक्ला ने आगे कहा, "धक्का-मुक्की के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है। फिलहाल हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।"

 

    follow google newsfollow whatsapp