Israel-Iran: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बेटे ने एक बड़ा फैसला लिया है। बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनर नेतन्याहू ने अपनी शादी को लेकर बड़ी घोषणा की है। अवनर ने बताया कि उन्होने और उनकी मंगेतर एमिट यार्डेनी ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। ये फैसला सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है। ये फैसला ऐसे समय में लिया गया जब ईरान ने इजरायल पर हमले का कड़ा जवाब देने की धमकी दी है।
Iran के हमले का ऐसा खौफ, इजरायली PM के बेटे ने लिया बड़ा फैसला, परिवार को सता रहा डर
Israel-Iran: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने सुरक्षा के चलते एक बड़ा फैसला लिया है। हिज़बुल्लाह की तरफ से पीएम आवास पर हमला किया गया था जिसके बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है।
ADVERTISEMENT
05 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 5 2024 6:18 PM)
ईरान की धमकी की वजह से टली शादी
ADVERTISEMENT
इजरायली मीडिया आउटलेट वाईनेट के मुताबिक, अवनर नेतन्याहू ने सोमवार को घोषणा की। उन्होंने और उनकी पार्टनर ने अपनी शादी को गर्मियों तक टालने का फैसला लिया है। पहले दोनों इस महीने यानि कि 26 नवंबर को शादी करने वाले थे। दोनों ही पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इससे पहले भी, दोनों ने अपनी शादी की तारीखों को बदला था, बदलकर शादी सितंबर में तय की थी, जिसे फिर से 26 नवंबर पर तय किया गया था। अब ये संभावना जताई जा रही है कि उनकी शादी जून 2025 में हो सकती है।
हिज़बुल्लाह ने किया था पीएम आवास पर हमला
इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारण प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं। पिछले महीने हिजबुल्लाह के एक ड्रोन हमले में नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया गया था। जिसके बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। इजरायली सुरक्षा एजेंसियां एक सुरक्षित स्थान की तलाश में जुटी हुई हैं, ताकि आगे हो सकने वाले हमलों से बचा जा सके। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
शादी में शामिल होने वाले लोगों को खतरा
हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि युद्ध और ड्रोन हमलों के खतरे के बीच नेतन्याहू परिवार ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया। शादी की योजना पहले तेल अवीव के उत्तर में शेरोन क्षेत्र के रोनित फार्म में थी, लेकिन प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने सहयोगियों से चिंता जताई कि इस शादी के आयोजन से शादी समारोह में शामिल होने वाले लोहों की जान को खतरा हो सकता है।
ADVERTISEMENT