'असद ने देश के लोगों के साथ भाईयों को भी धोखा दिया है, वो देशद्रोही है', असद के भाई ने खोली पोल

Syria: बशर अल असद के भाई हाफिज मुंथर अल-असद ने कहा कि असद ने अपने परिवार को धोखा दिया और उन्हें शर्मिंदा भी किया। उन्होंने कहा, "ये देशद्रोह था''।

CrimeTak

• 11:53 AM • 25 Dec 2024

follow google news

Syria-Russia: सीरिया जल रहा था, विद्रोही देश के कई शहरों में क़ब्ज़ा कर चुके थे और देश के तानाशाह बशर अल असद अपने परिवार के साथ आराम फ़रमा रहे थे।असद ने सबको धोखा दिया है , देश के लोगों को ही नहीं बल्कि परिवार को भी धोखे में रखा । ये आरोप है सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के भाई हाफिज मुंथर अल असद का । हाफिज चचेरे भाई हैं असद के जिन्होंने ये तमाम आरोप लगाए हैं । उन्होंने आरोप लगाया है कि बशर ने उन्हें और उनके परिवार को सीरिया छोड़ने के बारे में कुछ नहीं बताया। असद ख़ुद तो देश छोड़ कर रूस भाग गए लेकिन हाफिज और उनके परिवार ने जैसे तैसे पहाड़ो में छिपकर अपनी जान बचाई ।

असद के भाई ने लगाए आरोप

और पढ़ें...

हाफिज मुंथर अल-असद ने इंटरव्यू में कहा कि बशर अल-असद ने न केवल अपनी परिवार को धोखा दिया, बल्कि उन्हें शर्मिंदा भी किया। उन्होंने कहा, "ये देशद्रोह था। असद को हमें बताना चाहिए था कि क्या हो रहा था, लेकिन हमें तो मीडिया से ये खबर मिली कि असद भाग गए हैं।" उन्होंने ये भी कहा कि बशर ने किसी को भी हालात का सच नहीं बताया, यहां तक कि अपने भाई माहेर अल-असद को भी नहीं। हाफिज ने ये भी बताया कि बशर के देश छोड़ने के बाद रूस ने उन्हें राजनीतिक शरण दी। इस दौरान, उनका परिवार पहाड़ों में छिपा हुआ था, जबकि माहेर अल-असद पहले लेबनान, फिर इराक, और अंत में रूस गए।

देशद्रोह होने का लगाया बड़ा आरोप

हाफिज मुंथर अल-असद का जन्म 1987 में हुआ था और वो दिवंगत सीरियाई राष्ट्रपति हाफ़िज़ अल-असद के भाई के पोते हैं। असद परिवार से होने के कारण उन्हें सत्ता में कई फायदे मिले थे, और वो बशर के प्रमुख व्यापारियों में से एक थे। हालांकि, जब विद्रोहियों ने असद की सरकार को उखाड़ फेंका, तो हाफिज का कहना है कि तब से उनका असद परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ है। असद परिवार की सत्ता ने सीरिया में सालों तक आतंक और क्रूरता का राज कायम रखा, और अब हाफिज मुंथर अल-असद की ये बयानबाजी इस बात का संकेत देती है कि असद परिवार ने न केवल अपने देशवासियों, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी विश्वासघात किया है। 

असद की पत्नी ने लिया फैसला

अब हाल ही में बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल असद ने मॉस्को में जीवन को लेकर काफी चिंताएं जताई हैं। सीरीआई नेता असद देश छोड़कर भागे और रूस चले गए। रिपोर्ट के मुताबिक असद की पत्नी ने मोस्को छोड़ने के लिए खास इजाजत मांगते हुए रूस की अदालत में अर्जी दायर की है। आस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया दोनो की नागरिकता है। 

    follow google newsfollow whatsapp