Rapist Jalebi Baba Story: हरियाणा की हिसार जेल जलेबी बाबा की मौत हो गई। जलेबी बाबा उर्फ बिल्लू अमरपुरी नागा जेल में बंद था। जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा के सिर पर 100 से ज्यादा महिलाओं से रेप का आरोप था। जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा 14 साल से जेल की सजा काट रहा था। बाबा पर रेप के साथ साथ महिलाओं के सेक्स वीडियो बनाने का आरोप था। वह महिलाओं को नशीली चाय पिलाकर उनसे दुष्कर्म करता था। उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। बताया जा रहा है कि हिसार जेल में जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा की अचानक तबीयत बिगड़ गई इसके बाद उसे अग्रोहा पीजीआई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।
यौन शक्तिवर्धक दवाएं, अश्लील किताबें और 120 पॉर्न वीडियो, 100 से ज्यादा रेप करने वाले जलेबी बाबा की जेल में मौत, पूरी कहानी
Jalebi Baba Story: जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा के सिर पर 120 से ज्यादा महिलाओं से रेप का आरोप था। जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा 14 साल से जेल की सजा काट रहा था। बाबा पर रेप के साथ साथ महिलाओं के सेक्स वीडियो बनाने का आरोप था। वह महिलाओं को नशीली चाय पिलाकर उनसे दुष्कर्म करता था। उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
ADVERTISEMENT
11 May 2024 (अपडेटेड: May 11 2024 8:52 PM)
100 से ज्यादा रेप, 120 पोर्न वीडियो बनाने वाला ढोंगी
ADVERTISEMENT
चाय और प्रसाद में नशीली गोलियां देकर 120 से ज्यादा लड़कियों से रेप (Rape) कर चुके ढोंगी जलेबी बाबा को कोर्ट ने सजा सुनाई थी. जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा को सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) मामले दोषी करार देते हुए फतेहाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 14 साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. ये ढोंगी जलेबी बाबा साल 2018 से ही टोहना से गिरफ्तार हुआ था. इस ढोंगी बाबा से जुड़े 120 से ज्यादा अश्लील सीडी मिली थीं. ये लड़कियों को अपने सम्मोहन जाल में फंसाकर एक खास तहखाने में ले जाता था. वहीं पर रेप करता था और फोन से ही वीडियो बनाता था. कहा जाता है कि इस बाबा को सम्मोहन क्रिया में माहिर था. साथ में नशीली चीजें खिलाकर लड़कियों से रेप करता था.
जलेबी बाबा बनने की पूरी कहानी
इसके चंगुल में फंसकर ब्लैकमेलिंग की शिकार हुईं लड़कियां कभी पुलिस के सामने अपना मुंह भी नहीं खोल पाई थीं. वो तो खुफिया तरीके से उसकी हरकतों से जुड़ी अश्लील वीडियो जब पुलिस के सामने आईं तब पुलिस ने रेप, पॉक्सो और आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर इसके खिलाफ कार्रवाई की थी. कहा जाता है कि जलेबी बाबा महिलाओं को नशीली दवा देकर उनके साथ रेप करता था और वीडियो भी बना लेता था. इसी पोर्न वीडियो के सहारे वो महिलाओं को ब्लैकमेल भी करता था. जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा साधू उर्फ बिल्लू को 5 जनवरी 2023 को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा की तारीख तय की थी. इसके बाद 10 जनवरी को कोर्ट ने उसे सजा अलग-अलग मामलों में कुल 14 साल की सजा सुनाई.
ठेला लगाने वाला बिल्लू कैसे बन गया था रेपिस्ट
ये ढोंगी बाबा 100 से ज्यादा लड़कियों व महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना चुका है. ये बाबा कैसे ठेली पर जलेबी बेचने से लेकर रेपिस्ट बाबा बन गया. बाबा की उम्र अब करीब 61 साल थी. जलेबी बाबा की कहानी की शुरुआत पंजाब के मानसा जिले से होती है. पहले मानसा के गांव में इसका असली नाम अमरवीर था. यहां से करीब 20 साल पहले ये हरियाणा के टोहना में आया. यहां की नेहरू मार्केट में उसने जलेबी बेचने की ठेली पर दुकान लगाई. इसकी जलेबी कुछ समय बाद ही चर्चा में आ गई. दुकानदारी अच्छी होने लगी. फिर और भी सामान बेचते हुए अपना काम बढ़ा लिया. करीब 10 साल तक उसने कारोबार किया. वो शादीशुदा था. लेकिन कारोबार के दौरान ही उसकी पत्नी की मौत हो गई. इसकी 4 लड़कियां और 2 लड़के हैं. इस बीच, उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई.
बलात्कारी जलेबी बाबा की जेल में मौत
कहा जाता है कि उस तांत्रिक से अमरवीर ने कुछ तंत्र विद्या सीखी. इसके बाद 2 साल तक अमरवीर अचानक गायब रहा. 2 साल बाद वो फिर से टोहना आया और बाबा बालकनाथ नाम से एक मंदिर बनवाया. इस मंदिर के पास ही वो रहने लगा. इसके बाद उसने अपना नाम अमरवीर से बदलकर अमरपुरी रख लिया. इसके साथ ही उसने घर के बाहर दुख और कष्ट हरने वाला बाहर बोर्ड लगा दिया था. अमरपुरी के तांत्रिक विद्या सीखने का पता चला तो लोग आने लगे. फिर धीरे-धीरे ये कारवां बढ़ता गया. चूंकि वो पहले जलेबी बेचा करता था इसलिए वो जलेबी बाबा के नाम से चर्चा में आ गया. रंगीन मिजाज वाला जलेबी बाबा का नाम जैसे जैसे बढ़ता गया वैसे ही वो अपनी हवस की प्यास बुझाने के लिए कदम उठाने लगा.
नशीली चाय पिलाकर बलात्कार
वो महिलाओं और लड़कियों को पहले चाय में या फिर प्रसाद में अफीम और नशीली गोलियां मिलाकर दे देता था. कहते हैं कि वो तंत्र मंत्र सीखने के बाद सम्मोहन भी सीख लिया था. जिससे वो लड़कियों और महिलाओं को अपने वश में कर लेता था. इसके बाद जब वो नशे या बेहोशी की हालत में हो जाती थीं तब वो उनसे रेप करता था. लड़कियों से रेप करने के लिए इस बाबा ने बाकायदा तहखाना भी बनवा रखा था. उसी तहखाने में रेप करता था और फिर वीडियो भी बना लेता था और उसके जरिए ब्लैकमेल करता था.
बनाए थे अश्लील वीडियो
इस तरह जलेबी बाबा के जाल में फंसकर अपनी आबरू लुटा चुकी लड़की ना विरोध कर पाती थी और ना इस बारे में किसी से शिकायत कर पाती थी. बताया जाता है 100 से ज्यादा लड़कियों से इस जलेबी बाबा ने रेप किया और 120 से भी ज्यादा अश्लील वीडियो उसके पास से बरामद हुए थे. हालांकि, इन वीडियो को कहीं लीक नहीं करने के लिए लोगों ने पुलिस से आवेदन किया था. क्योंकि इन वीडियो में किसी के परिवार की लड़की या पत्नी हो सकती थी. इस वजह से इन वीडियो को कहीं भी सामने नहीं लाया गया.
14 साल कैद काट रहा था
इस पूरे मामले में पुलिस ने खुद ही साल 2018 में रेप समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि, सबसे पहले 13 अक्टूबर 2017 में ही एक महिला ने रेप और धमकी देने की धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी. उस केस में बाबा अरेस्ट भी हुआ था. लेकिन कुछ महीने बाद ही जमानत मिल गई थी. असल में इस केस में महिला पर ही पैसे वसूली का आरोप लग गया था. लेकिन उसके बाद जब सौ से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले तब पुलिस ने खुद ही 2018 में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर टोहना से ही जलेबी बाबा को गिरफ्तार कर लाय था. पुलिस की जांच में इस बाबा के खुफिया तहखाने से लेकर यौन शक्तिवर्धक दवाएं और अश्लील किताबें और वीडियो बरामद हुए थे.
ADVERTISEMENT