नोएडा में फैला फर्जी कॉल सेंटर का जाल, एक और फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 33 महिलाओं समेत 73 गिरफ्तार 

आरोपियों में 40 पुरूष और 33 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस टीम ने मौके से 73 कम्प्यूटर सैट, 14 मोबाइल, 03 राउटर, कैश और कई उपकरण बरामद किये हैं।

CrimeTak

• 09:51 PM • 29 Jun 2024

follow google news

Noida: नोएडा के थाना सेक्टर 142 पुलिस ने फर्जी काल सेन्टर का पर्दाफाश करते हुए 73 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 40 पुरूष और 33 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस टीम ने मौके से 73 कम्प्यूटर सैट, 14 मोबाइल, 03 राउटर, कैश और कई उपकरण बरामद किये हैं। सेक्टर 90 नोएडा में मौजूद भूटानी अल्फाथम में ये फर्जी कॉल सेन्टर चलाया जा रहा था।  आरोपियों में 40 पुरूष और 33 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस टीम ने मौके से 73 कम्प्यूटर सैट, 14 मोबाइल, 03 राउटर, कैश और कई उपकरण बरामद किये हैं। 

और पढ़ें...

जांच में खुलासा हुआ है कि कम्पयूटरों को टैली कालिंग के तौर पर इस्तेमाल कर IVR  के जरिए अमेरिकी नागरिकों को यहां से कॉल किया जाता था। विदेशी नागरिकों के सोशल सिक्योरिटी नम्बरों का दुरुपयोग कर अपने झांसे मे लेकर धोखाधड़ी की जाती थी। उनसे गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी के जरिए से पैसों की ठगी की जाती थी। 

40 पुरूष व 33 महिलाएं गिरफ्तार 

कॉल सेंटर में बैठे लोग कम्प्यूटर में मौजूद VICIdial साफ्टवेयर तथा एक्सलाईट eyebeam डायलर का इस्तेमाल करके कॉल करते थे जो कॉल सेंटर के मालिक के जरिए लैंड करवाई जाती थी। कॉल प्राप्त होने पर फ्लोर पर मौजूद सभी US मार्शल बनकर अमेरिकी नागरिको की कॉल रिसीव करते थे, जिन्हे सोशल सिक्योरिटी नम्बर से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों मे उनके शामिल होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसा हासिल कर ठगी करते थे। 

    follow google newsfollow whatsapp