मूसेवाला ने 2 करोड़ का दिया था ऑफर फिर भी इस वजह से मैंने कराया मर्डर, गोल्डी बराड़ का देखें वीडियो

Sidhu Moose wala murder Goldy Brar : पंजाबी सिंगर (Punjab Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को मारने की पहली बार एक-एक वजह आई सामने. कनाडा से गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) का पूरा वीडियो (Video)

CrimeTak

15 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Sidhu Moosewala : पंजाबी सिंगर (Punjab Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) मर्डर के पीछे की पूरी कहानी पहली बार सामने आई है. कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने मूसेवाला की हत्या के पीछे की एक-एक बता बताई है. गोल्डी बराड़ ने एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में उसने वो जानकारी दी है जो अभी तक कहीं सामने नहीं आई है.

Goldy Brar Full Video Part-1 नीचे देखें

मूसेवाला की हत्या के पीछे आखिर क्या वजह है. ये भी दावा है कि एक बार सिद्धू मूसेवाला ने 2 करोड़ रुपये का मुझे ऑफर किया था. ये कहा था कि 2 करोड़ रुपये ले लो लेकिन कसम खाओ की तुम मेरी जान नहीं लोगे. लेकिन गोल्डी बराड़ ने पैसे लेने से मना कर दिया था. सिद्धू मूसेवाला मर्डर को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और कनाडा में मौजूद गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने कैसे अंजाम दिया. उसका सबूत सहित पूरा कबूलनामा पहली बार सामने आया है. इस वीडियो को पहली बार पूरा देखिए.

वीडियो में गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) का ये पूरा कबूलनामा...पढ़ें

Goldy Brar sidhu moosewala murder full Confession video : मेरा नाम गोल्डी बराड़ है मै मुक्तसर साहिब का रहने वाला हूं.. आप सब लोग मुझे जानते ही हो...पिछले काफी समय से आप सभी लोग मेरा नाम ख़बरों में सुन रहे होगे.... मूसेवाला केस से मेरा नाम जोड़ा गया... मुझे कोई पछतावा नहीं है...मैने पहले भी बोला था कि ये काम मैने करवाया था... समय के साथ सब होता है... सिद्धू दोषी था..

Sidhu Moosewala Murder में Goldy Brar के कबूलनामे का Full video PART-2

हमारे 2 भाइयों के कत्ल में इसका हाथ था...मूसेवाला ने अपनी गाने की इमेज को सच साबित करने की कोशिश की थी.. ऐसी गलतियां की थी जिसकी सज़ा मिलनी ही थी जो भूलनेवाली नहीं थी... कानून इन लोगों के लिए नहीं है ये बड़े बड़े मंत्रियों का, उनके बेटों का दोस्त था.. इनको कोई कुछ नहीं कह सकता इनके लिए सब जायज़ है... इसके अलावा हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था... जो हमे सही लगा हमने किया हमने जस्टिस कर दी... भगवान सब जानते है सब के मन की जानते है...

हमे अकालपुरख के आगे जो भी सज़ा मिलेगी हमे मंज़ूर है... हमे और किसी पर यकीन नहीं... जो हमने करना था कर दिया... हम वीडियो बनाते है इसके पीछे हमारा मकसद है.. हमे खराब ही रहने दो... हमे अच्छा नहीं बनना... अच्छे लोगों की कोई पूछ नहीं होती है... सिद्धू मूसेवाला को उसके जीते जी लोग गालियां देते थे. उसको कोई पंसद नहीं करता था कि वो पंजाबियों की इमेज खराब करता है.. उसके मरने पर उसकी इमेज बदल गई....

लोगों को ये नहीं पता कि इससे पहले मूसेवाला ने कितने घरों का ये हाल किया था... कितने घरों के चिराग बुझाए थे.. मेरा क्या कर लिया... मेरा क्या पट लिया वो गाने में भी ऐसी बाते करता था... मेरा बेकसूर भाई मारा गया था... जो मूसेवाले को सिख शहीदों के साथ जोड़ रहे हो हमे उसके बारे में बात करनी है... उसको लेकर हम विडियो बना रहे हैं... यो उसका हकदार नही था... ये सिख योद्धाओं की भी बेसती है.... सिख समुदाए का नाम नीचे ज़रुर किया उसने... सारी कांग्रेस सिद्धू के बहुत करीब थी.. .ये सब को पता हा....

IG उमरानंगल सिद्धू के साथ नाचता था शराब पिता था.. बरगाड़ी बेअदबी और गोलीकांड का दोषी है जिसे SIT ने पकड़ा था और सस्पेंड भी किया था... ये IG सिद्धू का बहुत खास था... उसके साथ उठता बैठता था... उमरानंगल अखाड़े में क्या क्या हुआ सिख कौम का क्या हाल हुआ है.. पुलिस अफसरों ने कितने सिखों को मारा है ये कभी पढ़ना... विडियो देखना...

सिख इतिहास में जो बहुत बड़ा कांड था.. पुलिस और सरकार के बीच... उमरानंगल के मंत्रियों ने करवाया था... उन्होंने अमृतसर में बैसाखी वाले दिन निरंकारी बाबे का दिवान लाया था...भिंगरेवाला ने विरोध किया था कि ये चीज़ होने ना दो इससे माहौल खराब होगा... भिंडरावाला ने कहा था कि जिस निरंकारी बाबा की गद्दी सरकार हरमंदिर साहि्ब के नज़दीक लगा रही है वो गुरु ग्रंथ साहिब के बारे में बहुत खराब बाते बोलता था... उसकी गद्दी अकाली दल के मंत्री ने लगाई...

1978 की ये घटना है जब भिंडरावाला ने संगत से कहा कि निरंकारी बाबा के दीवान का विरोध करना चाहिए... 100-150 लोगों का जत्था जब विरोध करने गया उनके पास कोई हथियार नहीं थे... उनको गोलियां मार दी गई थी.. 11 सिंह शहीद हो गए थे... उस समय की सरकार ने ये किया ... उमरानगल परिवार के साथ सिद्धू का उठना बैठना था ये सिखों की निशानी नहीं होती है.. ये बागियों की निशानी होती है... जीवन सिंह ने भिंडरावाला के साथ बहस हुई थी... सिद्धू उस कांग्रेस में शामिल हुआ जिस पार्टी ने हमेशा से सिखों का खून पिआ था..

सिद्धू मूसेवाला ने अपनी जान बचाने के लिए 2 करोड़ का दिया था ऑफर

मूसेवाला उस कांग्रेस को मज़बूत करने में लग गया... उसूलों का कोई मतलब नहीं... SYL गाने गाए जाता था सिद्धू.. बागियों के के गाने गाता था.. ऐसे थोड़ी होता है.... जब दीप सिद्धू का संस्कार हो रहा था तब भी मूसेवाला शराब पी रहा था... नाच रहा था.. ऐसे समय में भी... उसने अखाडा़ लगाया हुआ था.. लोग तब विरोध कर रहे थे.. लेकिन अब लोग सब भूल गए... मिद्दूखेड़ा की मौत के बाद सिद्दू ने मुझे 2 करोड़ का ऑफर दिया था और कहा कि गुरुद्वारे जाकर कसम खाओ कि नुकसान नहीं पहुंचाओगे लेकिन मैने भाई के खून का बदला ले लिया...

अभी जारी है : सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ का पूरा कबूलनामा अभी आगे भी

sidhu Moose wala murder full Story : उसको पता था कि उसको मार देंगे... कई लोगों के पास गया लेकिन राज़ीनामा नहीं हुआ... मूसेवाला को शहीद कह रहे हो... पहले शहीद का मतलब समझ लो... हमे तो खराब ही रहने दो... लॉरेंस बिश्नोई को गद्दार कह रहे हो... शक्ति सि्ंह के घर भोला गया भी था जिन्होंने बेअदबी की थी... लेकिन कुछ मिला नहीं... मैं भी गरीब घर से हू... मेरे दोस्त भी गरीब घर से है... मैने कभी सुपीरी देकर काम नहीं करवाया...

लारेंस बिश्नोई को गद्धार कहते तो... वो भिंडरावाला की टीशर्ट पहनता है. जिसकी वजह से उसे प्रताड़ित भी किया गया... वो नियमित तौर पर पाठ भी करता है... वो और मैं इक्ट्ठे पढ़े हैं.. विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारे सिद्धू की बुलेटप्रूफ गाड़ी में घूम रहे होते थे... आगे पीछे पुलिस घूम रही होती थी....

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दुश्मन सिद्धू के साथ घूम रहे होते थे... विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में जब सिद्धू का नाम आया था तब सिद्धू ने टैटू बनवाया था... उसने विक्की के शूटर्स को पनाह दी थी...जो लोगों के घरों में चिट्ठियां जा रही हैं कि हम फिरौती मांग रहे हैं तो ऐसा नहीं है हम आम लोगों से फिरौती नहीं मांगते है जिन लोगों के पास करोड़ों रुपये होते है हम उनसे फिरौती मांगते हैं...

    follow google newsfollow whatsapp