पैरों में कड़ी बंधी थी, पुलिस AC room में सो रही थी, नाक के नीचे से भाग गया आरोपी

ADVERTISEMENT

पैरों में कड़ी बंधी थी, पुलिस AC room में सो रही थी, नाक के नीचे से भाग गया आरोपी
social share
google news

Odisha: ये खबर है ओडिशा कि जहां पर एक शख्स आरोपी होते हुए, पुलिस की कैद में होते हुए फरार हो गया। ये कोई आम आदमी नहीं है बल्कि ये एक अपराधी है। हैरानी की बात ये है कि किसी को कानों कान खबर नहीं हुई और पुलिस की एक टीम साथ होने के बावजूद ये अपराधी पुलिस की कैद से फरार हो गया. ये बेहद ही चौकाने वाली बात है कि कैसे पैर में कड़ियां होते हुए, पुलिस की टीम आरोपी के साथ होते हुए भी अपराधी फरार होने में कामयाब हो गया। CCTV Footage में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस की नाक के नीचे से आरोपी भागने में सफल रहा और पुलिस AC की हवा में सोती रह गई।   

नाक के नीचे से रफू चक्कर हुआ आरोपी

                      
ये मामला 27 अक्टूबर का है, ओडिशा के गजपति जिले का निवासी जुएल सबर को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जुएल को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद अकोला पुलिस उसे रिमांड में लेकर आगे की जांच करने वाली थी जिसके लिए आरोपी को लेकर पुलिस गजपति जिले के मोहना इलाके पहुंची थी। लेकिन जांच पड़ताल करने से पहले ही आरोपी ही फरार हो गया. अकोला पुलिस ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी और अकोला पुलिस मोहना इलाके के एक होटल में ही रुक गई। क्योंकि रात के करीब 2 बजे पुलिस मोहला इलाके पहुंची थी तो आरोपी के साथ ही एक होटल में रुक गई। रात में सबने आराम किया और जब सुबह हुई तो आरोपी ने पुलिस के साथ खेल कर दिया। जब सुबह के वक्त पुलिस की टीम fresh-n-up होने में बीज़ी थी बस तभी आरोपी ने इसका फायदा उठा लिया।

पैर में बेड़ियां लगी थी, तब भी फरार हो गया


दूसरे कमरे में और भी पुलिस कर्मी मौजूद थे लेकिन वो AC की हवा खाने में व्यस्थ थे। जुएल के पैरों में कड़ी लगी थी , बावजूद इसके वो वहां से फरार होने में कामयाब रहा। वो धीरे-धीरे वहां से निलका, उसके कई बार आगे पीछे भी देखा कि कहीं उसे पुलिस तो नहीं देख रही, लेकिन पुलिस कैसे देखती वो तो तैयार होने में व्यस्त थी और आरोपी बहुत चालाकी से कमरे से निलका और पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो गया। सुबह के वक्त आसपास भी लोग वहां मौजूद नहीं थे जिस वजह से आरोपी के पैर में बेड़ियां होने के बावजूद उसे भागने में कोई दिक्कत नहीं हुई। 

ADVERTISEMENT

AC की हवा खाती रह गई पुलिस


जुएल एक गांजा तस्कर है और कोर्ट में पेश कराने के बाद पुलिस आरोपी को लेकर 2 नवंबर की देर रात मोहना इलाके में पहुंची और फिर वहां के पदमालय लॉज में कमरा लेकर रुकी। जुएल को भी पुलिस ने उसी कमरे में अपने साथ रखा और उसके पैर में कड़ी बांध दी। सुबह 8 बजे पुलिस की टीम के लोग जुएल के पास नहीं थे तब उसने सही मौका पाया और बड़ी चालाकी से कमरे का दरवाजा खोला और वहां से रफू चक्कर हो गया। अब फिलहाल पुलिस उस आरोपी को ढूंढने की कोशिश कर रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜