Assistant Commissioner ने किया हैरतअंगेज Accident, आधी रात को रफ्तार और नशे का कॉकटेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Assistant Commissioner ने किया हैरतअंगेज Accident, आधी रात को रफ्तार और नशे का कॉकटेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

शराब पीकर कार चला रहा था अफसर

point

भयानक हादसे में दोनो बाल-बाल बचे

point

पुलिस ने दर्ज किया Hit & Run का केस

दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Delhi: दिल्ली के झंडेवालान इलाके में रफ्तार और नशे का खौफनाक कॉकटेल देखने को मिला। बीती 3 अगस्त की रात क्रेटा कार सवार ने बाइक सवार को जौरदार टक्कर मार दी। ये हादसा इतना भयंकर था कि क्रेटा और बाइक दोनों में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक क्रेटा कार को दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर आर सी मीना चला रहे थे। कार सवार शराब के नशे में था। इस तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।  

दिल्ली सरकार के अफसर ने मारी थी बाइक वाले को टक्कर

दरअसल तीन अगस्त को रानी झांसी रोड पर रात करीब 2 बजे एक रेपिडो बाइक सवार को क्रेटा ने टक्कर मारी तो बाइक कार में फंस गई। बाइक सवार छिटक कर दूर जा गिरा। कार सवार नशे में था लिहाजा उसने बाइक को आधा किलो मीटर तक कार में फंसने के बावजूद घसीटा। बाइक से चिंगारी निकलती रही। इसी दौरान बाइक और कार में आग लग लग गई। दोनों गाड़ियां धूधू कर जलने  लगी और थोड़ी ही देर में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।

ADVERTISEMENT

शराब पीकर चला रहा था कार

गनीमत ये रही के हादसे में कार सवार और बाइक सवार दोनों बाल बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दिल्ली पुलिस ने एक्साइज डिपार्टमेंट के कमिश्नर आरसी मीना के खिलाफ खराब तरीके से गाड़ी चलाने और एक्सीडेंट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मीना को गिरफ्तार किया गया और पुलिस स्टेशन से जमानत भी मिल गई। दिल्ली पुलिस ने मीना का मेडिकल करवाया जिसमें साफ हुआ के हादसे के वक्त मीना ने शराब पी रखी थी।

कार और बाइक दोनों पूरी तरह जलकर खाक

जांच में पता चला कि Rapido बाइकर को बहुत मामूली चोट लगी थी और बाइक सवार के पास भी लाइसेंस नहीं था। बाइक सवार की पहचान गुरविंदर के तौर पर हुई। आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्सीडेंट में होने वाली मौतों पर और एक्सीडेंट से जुड़े डाटा को जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने इस बार इसे एक्सीडेंट डाटा ना कहकर दिल्ली का क्रैश रिपोर्ट बोला था। पुलिस के मुताबिक क्रैश यानी ऐक्सिडेंट में होने वाली मौत को टाला जा सकता है। लेकिन पुलिस ने राजधानी में हादसों को रोकने के लिए अब कुछ बड़े कदम उठाने की बात कही थी।

ADVERTISEMENT

दिल्ली में कैसे कम होंगे हादसे?

पुलिस ने कई ऐसी जगहों की पहचान की थी जहां हादसे सबसे ज़्यादा और बेलगाम होते हैं। दिल्ली में 100 से ज़्यादा डार्क स्पॉट हैं लेकिन पुलिस ने पूरी दिल्ली में 10 ब्लैक स्पॉट की पहचान की थी। पुलिस के मुताबिक दिल्ली की सड़कों पर जो एक्सीडेंट होते हैं उनके अलग-अलग कारण है। कभी तेज रफ्तार शराब पीकर गाड़ी चलाना, गलत साइड से गाड़ी चलाना सबसे बड़ी वजहों में से एक है। इसके अलावा कई जगहों पर फुटपाथ पर भी लोगों का कब्जा है और ऐसे में पैदल चलने वाले सड़कों पर चलने को मजबूर हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜