नहीं गिरफ़्तार होंगी भानवी सिंह, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को हाईकोर्ट ने राहत
UP News: कोर्ट ने कहा सभी धाराएं सात साल से कम सज़ा वाली हैं लिहाज़ा पहले बयान दर्ज किए जाएं।
ADVERTISEMENT
UP Court News: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को हाईकोर्ट ने राहत दी है। भानवी सिंह की तत्काल गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा सभी धाराएं सात साल से कम सज़ा वाली हैं लिहाज़ा पहले बयान दर्ज किए जाएं।
एफआईआर खारिज करने की मांग पर हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है। जिसकी अपील भानवी सिंह ने को थी। हजरतगंज थाने में भानवी सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 509 और 120 बी में मामला दर्ज है।
ग़ौरतलब है कि साध्वी सिंह ने भानवी पर सामाजिक,चारित्रिक हनन,आपराधिक साज़िश का मामला दर्ज कराया है। भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में हुई थी. 17 फरवरी, 1995 में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बारात बस्ती के राज महल में आई. इसके बाद राजघराने के पुरोहितों ने विधि विधान से भानवी सिंह और राजा भैया के शादी कराई.।
ADVERTISEMENT