Pakistan News : पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत और 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. ये धमाका पाकिस्तान के क्वेटा शहर ए इकबाल एरिया में हुआ. धमाका एक पुलिस वाहन के पास हुआ. जहां पर कई गाड़ियां खड़ी थीं. इस धमाके से कई गाड़ियां पूरी तरह से जल गईं. इस घटना में एक नाबालिग लड़की की भी मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि क्वेटा में एक पुलिस अफसर की गाड़ी को निशाना बनाया गया था. ये गाड़ी कंधारी बाजार में खड़ी थी. उस गाड़ी के पीछे एक बाइक आकर रुकी थी. उसी बाइक में बम लगा था. जिसे विस्फोट कराया गया. इस धमाके में रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किया गया था. इससे पहले, इसी साल 5 फरवरी को पाकिस्तान के क्वैटा में ही ब्लास्ट हुआ था. जिसमें 100 से  ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.