जंग रोकने के मूड में नहीं इजरायल, सेना ने गाजा के हॉस्पिटल को आग के हवाले किया

Israel War News: इजरायली सेना ने कमाल अदवान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. हुस्साम अबू सफिया को गिरफ्तार किया है। इजरायली सैनिकों ने इस हॉस्पिटल पर हमला किया था, और हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ और मरीजों को बाहर निकालने के बाद उसमें आग लगा दी।

CrimeTak

• 04:11 PM • 30 Dec 2024

follow google news

War News: इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी के एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। ये हॉस्पिटल उत्तरी गाजा के आखिरी एक्टिव हॉस्पिटल में से एक था। इजरायली सैनिकों ने इस अस्पताल पर हमला किया था, और अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीजों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल में आग लगा दी .इस घटना के बाद, इजरायल ने गाजा में कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिनमें 9 लोग मारे गए।  सेना ने एक बयान में कहा कि उसने इस हमले में 240 संदिग्ध हमास आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ऐसा आरोप लगाया कि आतंकियो ने बचने के लिए मरीजों और हॉस्पिटल के कर्मचारियों की ड्रेस पहनी हुई थी। ऐसा भी आरोप है कि ये सभी गिरफ्तार किए गए आतंकी 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले में वांछित थे। सेना का ये आरोप है कि हॉस्पिटल का इस्तेमाल हमास की तरफ से अभी भी इस्तमाल किया जा रहा है।

गाजा के हॉस्पिटल में लगाई आग

और पढ़ें...

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक डॉ. हुस्साम अबू सफिया को गिरफ्तार किया है। हालांकि इजरायली सेना ने इस गिरफ्तारी पर कोई टिप्पणी नहीं की। IDF ने अस्पताल में घुसने या आग लगाने से इनकार किया है। इजरायली सेना का कहना है कि वो गाजा में हमास के ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। जबकि गाजा के मंत्रालय ने दावा किया कि इजरायली सैनिकों ने अस्पताल पर हमले किए और उसमें आग लगा दी।

IDF ने गिरफ्तार किए हमास आतंकी

अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों में इजरायली सैनिकों ने कई बार कमाल अदवान अस्पताल पर हमला किया है, क्योंकि वो हमास के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहे थे। इसके अलावा, यमन से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायल ने नाकाम कर दिया। इस बार इजरायल ने पहली बार अमेरिकी "टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस मिसाइल रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल किया। ये मिसाइल ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई थी। इस प्रणाली को विशेष रूप से छोटी, मध्यम और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ये पहली बार था जब इजरायल ने अमेरिका द्वारा तैनात THAAD सिस्टम का उपयोग किया था। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp