The Kashmir Files पर भड़के इस मौलाना ने क्यों कहा, ‘हमने 800 साल हुकूमत की, खुदा कसम तुम मिट जाओगे’?

The kashmir files: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले की जामा मस्जिद के मौलवी फारूक ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

CrimeTak

28 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

The kashmir files: कश्मीर फाइल्स पर विवाद जारी है, कश्मीरी पंडितों के पलायन और हत्या पर बनी एक फिल्म आज हर जगह सुर्खियों में है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले की जामा मस्जिद के मौलवी फारूक ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. मौलवी फारूक (Maulana Farrukh) ने कहा है कि कश्मीरी मुसलमानों के दर्द को नजरअंदाज किया गया है.

राजौरी जामा मस्जिद से धमकी वाला वीडियो वायरल

The kashmir files controversy: मौलवी फारूक ने मस्जिद के अंदर लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि कश्मीरी मुसलमानों के दर्द और पीड़ा को भुला दिया गया है. हजारों मुसलमान मारे गए, उनकी कोई चर्चा नहीं है, लेकिन आज समाज को बांटने के लिए एक फिल्म बनाई गई है. मौलवी फारूक ने कहा कि हमने इस देश पर 800 साल राज किया है, इन लोगों ने 70 साल राज किया है, हमारी पहचान मिटाना संभव नहीं है.

द कश्मीर फाइल्स पर भड़के राजौरी के मौलाना

The kashmir files reaction: मौलवी फारूक का यह बयान काफी भड़काऊ है. उन्होंने कहा है कि वे फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं. मौलाना फारूक ने कहा कि 32 साल बाद उन्होंने कश्मीरी पंडितों का खून देखा, लेकिन 32 साल में इतने मुसलमान मारे गए, महिलाएं वीरान हो गईं, घर तबाह हो गए लेकिन उन्होंने मुसलमानों का खून नहीं देखा. क्योंकि यह कलमा पढ़ने वालों का खून था. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है. हजारों कश्मीरी मुसलमान मारे गए लेकिन उन्होंने उनका दर्द नहीं देखा।

मौलवी फारूक आगे ये कहा कि इस फिल्म में मुसलमानों के खिलाफ साजिश की गई है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं, हम दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार की भी निंदा करते हैं. इस फिल्म के जरिए एक दीवार बनाने की कोशिश की गई है, हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू-मुसलमान से लड़कर राजनीति करना चाहते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए.

मौलवी फारूक ने कहा कि हम अमनपसंद लोग हैं, हमने इस मुल्क पर 800 साल हुकुमत की है, तुम्हें 70 साल हुए हैं शासन करते हुए. तुम हमारा निशान मिटाना चाहते हो, तुम मिट जाओगे लेकिन हम नहां मिटेंगे.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp