एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितम्बर को निधन हो गया। मुंबई के कूपर अस्पताल ने इस खबर को कन्फर्म किया है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ मेडिसिन खाई थी। लेकिन सुबह उन्होंने आखें नहीं खोलीं।सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की अचानक आई खबर से फ़िल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सुशांत सिंह राजपूत को फैंस ने क्यों याद किया? ये है वजह
Sidharth Shukla Dies at 40 LIVE Updates
ADVERTISEMENT
02 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
इसी बीच फैन्स को सुशांत सिंह राजपूत की भी याद ताजा हो गई है। ट्विटर पर #SushantSinghRajput ट्रेंड होने लगा है। बता दें कि सुशांत बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। हालांकि, उन्होंने सुसाइड की थी, जिसकी गुत्थी अभी तक उलझी नजर आ रही है।
ADVERTISEMENT
सुशांत सिंह राजपूत को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ही ले जाया गया था। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ, लेकिन इन्हें भी कूपर अस्पताल ही ले जाया गया।जहां एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया।
फैन्स दोनों की कई चीजों की तुलना कर रहे हैं। एक के बाद एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आ रहा है। फैन्स का कहना है कि दोनों को एक ही अस्पताल में ले जाने के साथ, दोनों काफी टैलेंटेड एक्टर्स थे।
दोनों आउटसाइडर्स थे, दोनों ने ही टीवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय किया था। सोशल मीडिया पर दोनों की ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. दोनों फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहते थे।
दोनों ही करियर के पीक पर थे जब इस दुनिया को अलविदा कह गए. इसी के साथ सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी पोस्ट भी खूब वायरल हो रहा है जिसको पढ़ कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
ये पोस्ट सारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए है. तहे दिल से आप सबका शुक्रिया. आप सब अपनी जान को खतरे में डालते हैं. घंटों काम करते हैं. और उन मरीजों का ख्याल रखते हैं जो अपने परिवार के साथ नहीं हो सकते हैं.
आप लोग सबसे बहादुर हैं. फ्रंटलाइन पर रहना आसान काम नहीं है. हम आपकी मेहनत और कोशिशों की कद्र करते हैं. प्राइम पर ‘मुंबई डायरीज़’ शो इन सफ़ेद कपड़ो वाले सुपर हीरोज़ के लिए, नर्सिंग स्टाफ के लिए और उनके अनगिनित बलिदानों के लिए एक ट्रिब्यूट है. ट्रेलर 25 अगस्त को आपके सामने होगा।
मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं थे. सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर जांच के लिए पुलिस की एक टीम मौजूद है। अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। परिवार ने भी अभी तक एक्टर के निधन पर कोई सवाल खड़े नहीं किए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला रात में कुछ दवाइयां लेकर सोए थे, जिसके बाद वह उठ ही नहीं सके।
ADVERTISEMENT