पिछले दिनों कोर्ट में दी दलील में राज कुंद्रा (Raj Kundra) के वकील अबाद पोंडा (Abad Ponda) ने कहा कि हॉट शॉट्स (HotShots) जैसे मोबाइल ऐप पर जो वीडियो हैं उन्हें पोर्न नहीं कह सकते. वकील ने दावा किया कि Porn का मतलब इंटरकोर्स से है. बिना इंटरकोर्स वाले वीडियो को पोर्न नहीं कह सकते. इसे सिर्फ अशिष्ट यानी Vulgar कंटेंट कह सकते हैं.
RAJ KUNDRA मामला : वकील ने कहा कि राज कुंद्रा के वीडियो कंटेंट PORN नहीं, JUST VULGAR हैं
Kundra video content just vulgar can not be classified as porn say raj Kundra lawyer abad ponda
ADVERTISEMENT
22 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)
इसके अलावा, राज कुंद्रा के वकील अबाद पोंडा ने ये भी कहा कि आईटी एक्ट-67ए के साथ आईपीसी की धाराएं नहीं लगा सकते हैं. लेकिन मुंबई पुलिस ने ऐसा किया है. इससे पहले, फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो को तैयार कराने और प्रसारित करने के आरोप में मुंबई पुलिस 19 जुलाई को पार्टनर रायन थार्प के साथ अरेस्ट किया गया था. राज कुंद्रा फिलहाल, शुक्रवार यानी 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में है।
ADVERTISEMENT
लॉकडाउन में प्रति दिन कमाई 4-5 लाख बढ़ गई
इधर, एक मीडिया रिपोर्ट्स में मुंबई पुलिस अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि अश्लील फिल्मों के कारोबार बढ़ने से राज कुंद्रा की कमाई लाखों में बढ़ गई थी. खासतौर पर लॉकडाउन के दौरान ये कमाई प्रतिदिन 4-5 लाख रुपये बढ़ गई थी. शुरुआत में राज कुंद्रा हर दिन 2-3 लाख रुपये कमाते थे.
लेकिन बाद रोजाना 6-8 लाख रुपये की आमदनी होने लगी थी. पुलिस ने अलग-अलग बैंक खातों में 7.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. फिलहाल, हॉटशॉट्स को एप्पल और गूगल प्लेस्टोर दोनों जगह से हटा दिया गया है. लेकिन सबूत के तौर पर मुंबई पुलिस ने इन ऐप्स से डेटा सुरक्षित रख लिया है.
ADVERTISEMENT