Video: पीलीभीत में अतुल ने बुर्का पहनकर एलएलबी की छात्रा पर फेंका तेजाब, एकतरफा प्यार में पागल आशिक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी अतुल कचहरी में मुंशी था। लड़की कचहरी में प्रैक्टिस कर रही थी। अतुल छात्रा से एक तरफा प्यार करता था।

CrimeTak

• 04:31 PM • 15 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

प्रपोज किया तो बात करना बंद कर दी

point

एलएलबी की छात्रा पर फेंका तेजाब

point

पीलीभीत पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली

पीलीभीत से सौरभ पांडे की रिपोर्ट

Pilibhit: यूपी के पीलीभीत में एलएलबी की छात्रा पर दो अज्ञात युवकों ने एसिड अटैक किया है। घटना के दौरान एलएलबी की छात्रा के साथ मौजूद एक वकील भी तेजाब के इस हमले में घायल हुआ है। घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीलीभीत में एलएलबी की छात्रा पिंकी पाल ने बताया कि वह थर्ड ईयर की एलएलबी की छात्रा है। वकालत का कामकाज सीखने के लिए वह अपने गांव के ही एक अधिवक्ता ओमप्रकाश के साथ रोज की तरह पीलीभीत कचहरी आई थी। वकालत का काम खत्म करके थाना माँधोटांडा इलाके के रम्पुरा फकीरे गांव अपने घर वापस जा रही थी। युवती के साथ उसके साथी वकील भी थे। दोनों मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार को माला रेंज के जंगल रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने एसिड फेंक दिया। 

और पढ़ें...

बुर्का पहनकर LLB छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंका

घटना में  छात्रा और साथी अधिवक्ता आंशिक रूप से घायल घायल हुए हैं। युवती के चेहरे पर तेजाब फेंका गया है। मौके पर राहगीरो ने दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया। वहीं अस्पताल पहुंचे एसपी अविनाश पांडे का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। टीमें बनाई गई हैं। वकील के भी छींटे आई हैं। छात्र के चेहरे पर तेजाब की छींटे आई है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है। बीती देर रात कोतवाली में घायल अधिवक्ता ओमप्रकाश की तरफ से दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद नाराज अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और मामले के खुलासे सहित अधिवक्ताओं की सुरक्षा की बात रखी। 

पीलीभीत पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली

इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जिले के कप्तान ने पुलिस की टीमों को जांच में लगाया तो हैरान करने वाला सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगा। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि तेजाब डालने वाले आरोपी ने काला बुर्का पहन रखा है। सर्विलांस से जैसे ही पुलिस को आरोपी का पता चला तो थाना गजरौला इलाके में आरोपी को घेर लिया गया। आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो कि आरोपी के पैर में लगी। जबकि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। 

प्रपोज किया तो बात करना बंद कर दी

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अतुल कुमार बताया है और वह 4th सेमेस्टर का एलएलबी का स्टूडेंट है। अतुल ने बताया कि पीड़िता से वह पहले पूरी-पूरी रात बात करते थे।  कुछ वक्त पहले उसने छात्रा से आठ हजार उधार लिए थे अब छात्रा लगातार सबके सामने दिए गए उधार रुपए वापस मांग रही थी जिससे उसकी काफी बेइज्जती हो रही थी। बेइज्जती का बदला लेने के लिए अतुल ने बरेली से तेजाब मंगवाया और अपने दोस्त सतीश की मदद से लड़की और उसके साथी वकील के ऊपर तेजाब फेंक दिया। ये भी पता चला है कि अतुल ने लड़की को प्रपोज भी किया लेकिन उसने मना कर दिया था। इतना ही नहीं लड़की ने ये सब होने के बाद अतुल से बातचीत भी बंद कर दी थी। इसके बाद अतुल ने लड़की को सबक सिखाने का प्लान बनाया।
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp