बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, युवक के मां-बाप समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

बलिया जिले के बैरिया इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 6:20 PM)

follow google news

UP Crime News: बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दर्ज रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के दलन छपरा गांव के रजनीश यादव ने एक अन्य गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया।

शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार 

युवती के मुताबिक, यह सिलसिला वर्ष 2021 से शुरू हुआ था। रजनीश अब उससे शादी से इनकार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि युवती के पिता ने जब इनकार का कारण पूछने गए तो रजनीश की मां, पिता और उसके मामा ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

युवक के मां-बाप और मामा पर भी केस

पुलिस अफसरों ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर रजनीश, उसके माता-पिता और मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि युवती की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है। सिलसिलेवार युवती के बयान भी दर्ज किए गए हैं। 

बलिया की लड़की से कर्नाटक में रेप 

हाल ही में बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में एक किशोरी को उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा कथित रूप से अगवा कर कर्नाटक ले जाने तथा तकरीबन दो माह तक उससे बलात्कार करने का मामला भी सामने आया था। इस मामले में भी किशोरी ने पुलिस को बयान दिया था कि राहुल उसे अगवा कर कर्नाटक ले गया जहां उसने उसके साथ तकरीबन दो माह तक बलात्कार किया।  

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp