Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने लेडी डॉन पूजा सैनी को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में दोनों शूटर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. पूछताछ के दौरान ही शूटर नितिन और रोहित ने कई खुलासे किये. उन्होंने लेडी डॉन पूजा का नाम भी लिया. इसके बाद पुलिस ने जयपुर के प्रतापनगर स्थित पूजा के घर पर छापा मारा और यहां से उसे गिरफ्तार कर लिया.
Boyfriend के चक्कर में हुई बर्बाद, ऐरहोस्टेज की नौकरी छोड़ बनी लेडी डॉन Pooja Saini, अब Gogamedi Case में गिरफ्तार
पूजा रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हुई है. राजस्थान में पूजा बिश्नोई और गोदारा का काम देखती है.
ADVERTISEMENT
Crime News
12 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 12 2023 3:30 PM)
पूजा पर क्या हैं आरोप?
ADVERTISEMENT
पूजा सैनी पर आरोपी शूटर नितिन और रोहित के ठहरने की व्यवस्था करने का आरोप है. पूजा रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हुई है. राजस्थान में पूजा बिश्नोई और गोदारा का काम देखती है। शूटरों को हथियार और पैसे मुहैया कराने की जिम्मेदारी पूजा की थी. उन्होंने दोनों आरोपियों को अपने फ्लैट पर ठहराया था. हत्या के बाद हत्यारों से हथियार वापस लेने की जिम्मेदारी भी पूजा की थी.
कौन हैं पूजा सैनी? | Lady Don Pooja Saini
पूजा सैनी रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग में सक्रिय है. वह लंबे समय से राजस्थान में उनका काम संभाल रही हैं. लेडी डॉन पूजा के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. लेडी डॉन पूजा अपने पति महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर के साथ जयपुर में रह रही थी. महेंद्र हिस्ट्रीशीटर भी है, उस पर पहले से ही हत्या, मारपीट और तस्करी के मामले दर्ज हैं. पुलिस को पूजा के घर से कई फर्जी आईडी भी मिली हैं. फिलहाल पूजा का पति महेंद्र फरार है.
डॉन कैसे बने?
पूजा की दो बहनें हैं, 2018 में जब एक बहन कोटा में पढ़ाई कर रही थी तो वह उनसे मिलने गई थी. इस दौरान पूजा की मुलाकात अपनी बहन की सहेली के बॉयफ्रेंड और उसके तीन दोस्तों से भी हुई. उनमें महेंद्र भी था, यहीं दोनों की जान-पहचान हुई. साल 2020 में महेंद्र ने पूजा को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फिर दोनों में बातचीत होने लगी और प्यार हो गया. महेंद्र के चक्कर में पड़ कर पूजा ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी. अगस्त 2022 में जयपुर के एक मंदिर में महेंद्र से शादी कर ली। फिर दोनों जयपुर के जगतपुरा में एक फ्लैट में रहने लगे. पूजा ने एयरपोर्ट पर काम करना शुरू कर दिया. लेकिन फिर वह महेंद्र के साथ गैंग में शामिल हो गई.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली. गोदारा के तार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हैं. गोदारा विदेश से अपना गिरोह संचालित करता है। पूजा को पुलिस ने गोगामेड़ी हत्याकांड में ही गिरफ्तार किया है. इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ADVERTISEMENT