Punjab (PTI News) : पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक कृषि क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को एक ड्रोन बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों द्वारा पिछले सात दिनों के दौरान पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से जब्त किया गया यह आठवा ड्रोन है, जिसका उपयोग सीमा पार से हेरोइन की तस्करी के लिए किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जवानों ने विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को तरनतारन के महदीपुर गांव के बाहरी इलाके में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
Punjab : ड्रोन से पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी, तरनतारन में बीएसएफ ने दबोचा ड्रोन
Punjab News : पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक कृषि क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को एक ड्रोन बरामद किया।
ADVERTISEMENT
Drone : सांकेतिक फोटो
20 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 20 2023 5:40 PM)
अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक खेत से चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर बरामद किया गया। बीएसएफ ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह के दौरान आठ पाकिस्तानी ड्रोन और पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “पिछले सात दिनों में बीएसएफ पंजाब के सतर्क जवानों ने भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में लगे आठ पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उन्हें बरामद किया। इसके साथ ही बीएसएफ ने लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। ” बीएसएफ ने कहा, “पकड़े गए सभी ड्रोन चीन निर्मित हैं और इनका इस्तेमाल सीमा पार से तस्करी को अंजाम देने के लिए किया जाता था।”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT