नोएडा: चार लाख रुपये की घूस लेते पकड़ा गया पुलिस उपनिरीक्षक

नोएडा: चार लाख रुपये की घूस लेते पकड़ा गया पुलिस उपनिरीक्षक

CrimeTak

28 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Noida Crime News) गौतमबुद्ध नगर में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक उपनिरीक्षक को शुक्रवार को कथित तौर पर रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इकोटेक-1 थाने से जुड़े उपनिरीक्षक को भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (मेरठ) ने जाल बिछाकर पकड़ लिया।

पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने कहा, ''उपनिरीक्षक गुलाब सिंह को 2019 के एक मामले में चार लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।''

खान ने कहा, 'उसे भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (मेरठ) ने गिरफ्तार किया। उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और प्रकरण की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।'

उन्होंने बताया कि दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ सूरजपुर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आरोपी उपनिरीक्षक तीन साल पहले इकोटेक-1 थाने में दर्ज चोरी के एक मामले की जांच कर रहा था।

अधिकारी ने कहा कि उस पर चोरी के मामले में कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp