नोएडा में पकड़ा गया फर्जी तांत्रिक! ये बाबा सोडियम पर पानी छिड़क कर लगाता था आग, महिलाओं को इस तरह लूटता रहा!

Noida: नोएडा में सोडियम वाला फर्जी तांत्रिक बाबा पुलिस की पकड़ में आ गया है. ये बाबा महिलाओं के सामने आग जलाने का करतब दिखाकर उन्हें बातों में फंसाकर उनके गहने लेकर फरार हो जाता था. 

CrimeTak

• 06:50 PM • 07 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

नोएडा में पकड़ा गया सोडियम वाला फर्जी बाबा

point

महिलाओं से गहने ठग कर हुआ था फरार

point

पर्सनल बातें करके महिलाओं को फंसाया

Noida: नोएडा में भोली-भाली महिलाओं को जादुई करतब दिखाकर उन्हें ठगने का मामला सामने आया है. मार्केट में नई उम्र का बाबा (Fake Baba exposed) सामने आया है जो महिलाओं को बातों में फंसाकर उनके सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाता है. ये बाबा अकेला नहीं है बल्कि 4 और लोग इस फ्राड कांड में शामिल हैं. ये फर्जी बाबा कागज पर आग लगाकर महिलाओं को पागल बनाता है. ये देखकर महिलाओं को लगने लगा कि ये कोई चमत्कारी बाबा है जिसके पास बड़ी-बड़ी शक्तियां हैं. जब महिलाओं को इस ठगी का एहसास हुआ तो थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद इस बाबा उसके फर्जी चेलों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस गैंग से काफी संख्या में सामान बरामद किया है जिसमें बड़ी मात्रा में सोने के जेवर शामिल हैं. 

फर्जी बाबा ने महिलाओं से गहने ठगे 

और पढ़ें...

ये मामला तब सामने आया जब नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे में तीन महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई. महिलाओं ने बताया कि उनके साथ फर्जी तरीके से बाबा बनकर कुछ लोगों ने ठगी की है. फर्जी बाबाओं ने उनकी सोने की अंगूठी, कान के कुंडल और कई दूसरे जेवर निकलवा लिए और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो पुलिस को एक गिरोह के बारे में पता चला जो फर्जी तरीके से बाबा बनकर राह चलती महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोडियम का इस्तेमाल कर जाल में फंसाया

जब फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया गया तो पुलिस ने उनके पूछा कि आखिर वो कैसे लोगों को फांसाते रहे. तो पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अपने साथ भगवान हनुमान और काली मां की फोटो रखा करते थे. खुद का गेटअप तांत्रिक बाबा की तरह बना लेते थे जिससे लोगों को लगे कि वो ही असली बाबा हैं. इसके अलावा वो अपने साथ सोडियम लेकर चलते थे और राह चलती महिलाओं को आग लगाकर अपना करतब दिखाते थे. महिलाओं को फंसाने के लिए ये लोग घर की छोटी-छोटी परेशानी के बारे में बोलकर उनका भरोसा जीत लेते थे. 

ऐसी बातें करके महिलाओं को फंसाया

ये लोग ऐसी आम बातें किया करते थे जो हर घर की परेशानी होती थी जैसे कि 'आप सबका भला करती है लेकिन आपका कोई भला नहीं करता, आप अपने बच्चों की वजह से परेशान है, घर में पैसे तो आते हैं लेकिन खर्च जल्दी हो जाता है.  इस तरह की बातों को सुनकर महिलाएं उनके झांसे में आ जाती थी. खुद को असली बाबा प्रूफ करने के लिए ये लोग सोडियम पर पानी का छिड़काव करते थे जिससे आग लग जाती थी. इससे ये लगता था कि ये बाबा अपनी शक्तियों से आग लगा रहे हैं. उसके बाद ये बातों में उलझाकर महिलाओं से उनके सोने के गहने उतरवा कर मौके से फरार हो जाते थे.

नोएडा पुलिस ने गैंग को पकड़ा

नोएडा पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से सोने की चैन, लॉकेट, अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल बरामद हुई है. साथ ही भगवान हनुमान और मां काली की मूर्ति और सोडियम भी बरामद हुआ है. इसी सोडियम का इस्तेमाल करके आरोपी महिलाओं को करतब दिखाकर फंसा लेते थे. डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग बाबा का रूप धारण करके राह चलती भोली महिलाओं को अपनी बातों में फंसाते थे. सोडियम पर पानी छिड़ककर आग लगाया करते थे. उसके बाद महिलाओं से आम बातें करके उनको अपने झांसे में लेते थे फिर उनसे गहने उतरवा कर भाग जाया करते थे. इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp