CCTV: ऐसी अनोखी चोरी को देख पुलिस वालों के भी उड़े होश, बस तीन झटके और बाइक होगी आपकी
MEN CAUGHT STEALING BULLET MOTORCYCLE ON CAM VIDEO GOES VIRAL ON SOCIAL MEDIA
ADVERTISEMENT
29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आई इस सीसीटीवी फुटेज़ को गौर से और दिल थाम कर देखिए. चोरी की ऐसी वारदात शायद ही आज से पहले कैमरे पर कै़द हुई हो.15 जुलाई की इस फुटेज़ को जिसने भी देखा वो अपना सिर पकड़ कर बैठ गया. पहली नज़र में किसी आम सी पार्किंग दिखाई देने वाले इस पार्किंग में अगले ही पल जो होगा उसे देख आप हैरान परेशान हो जाएंगे. तो चलिए आपको तफ्शील से बताएं ऐसा क्या है इस वीडियो में जिसे लोग इतना वायरल कर रहे हैं
ADVERTISEMENT
कार के ठीक बगल में खड़ी है लाल रंग की बुलेट.वीडियो जैसे जैसे आगे बढ़ता है तो स्पोर्टस बाइक में सवार दो शख़्स आते हुए नज़र आते हैं.एक ने सफेद रंग का गमछा अपने सिर पर बांधा है तो वहीं दूसरे ने लाल गमछे से अपने सिर और नाक को इस तरीके से ढका है की कोई भी इनके चेहरे को पहचान ना पाए.
यहां तक सब ठीक चल रहा था.लेकिन दोनों ही शख़्स अब बारी बारी कर पार्किंग का चारों तरफ़ मुआयने करते हैं.मानों जांच परख रहे हो की कोई आसपास है तो नहीं.जब देखने भर से भी तसल्ली ना हुई थी तब लाल गमछे से मुंह छिपाए शख़्स बाइक से उतर आगे की ओर जाता हुआ नज़र आता है और उसी वक़्त दूसरा साथी बाइक को पार्किंग की बाहर की दिशा में खड़ी कर देता है.लेकिन अरे अरे ये क्या. जिन्हें हम अब तक बाइक सवार समझ रहे थे वो तो लाल बुलेट को चुराने आए शातिर चोर निकले.
गौर से देखिए कितनी शातिराना तरीके से ये बुलेट की लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.पहला झटका.बुलेट की लॉक नहीं टूटी.अब ये दूसरा झटका. इस बार बाइक अपने स्टैंड से नीचे गिर जाती है.लेकिन किसी तरह बाइक को संभालने के बाद दोनों ही शातिर चोर एक बार फिर पार्किंग के आसपास का मुआयाना करते हैं.
फिर एक बार लॉक तोड़ने की एक और नाकाम कोशिश की जाती है.लेकिन हार मानने से पहले दोनों ही चोर एक कोशिश और कर लेना चाहते हैं.इस बार झटका इतनी ज़ोर से लगाया गया की बुलेट का लॉक मौक़े पर ही टूट गया.और चोर बड़े ही इतमीनान से बाइक को ले उड़े.
इसलिए क्राइम तक आप सबसे अपील करता है सावधान रहें और सुरक्षित रहें
ADVERTISEMENT