केरल : ईसाइयों की प्रार्थना सभा में 3 धमाके, 1 महिला की मौत, 20 से अधिक घायल, NIA रवाना

Kerala Blast : केरल में ईसाई प्रार्थना सभा में धमाका. 1 महिला की मौत की खबर. जानें पूरा मामला.

Kerala news 3 blasts in Christian prayer meeting

Kerala news 3 blasts in Christian prayer meeting

29 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 29 2023 12:10 PM)

follow google news

Kerala news 3 blasts in prayer meeting : केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में 3 धमाके होने की बड़ी खबर है. यहां ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना सभा कर  रहे थे. ये तीनों धमाके एर्नाकुलम में हुए. जिसमें एक की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. ये उस वक्त धमाके हुए जब वहां प्रार्थना सभा चल रही थी. धमाके में मरने वाली महिला है. मौके पर NIA की टीम को भेजा जा रहा है. धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि केरल में जहां धमाका हुआ वहां की क्षमता 2 हजार लोगों के बैठने की है. इसमें काफी संख्या में लोग थे

लोगों ने बताया कि प्रार्थना सभा हाल के बीच में ये धमाका हुआ. एक के बाद एक धमाके हुए. इस घटना को लेकर सीएम पिनाराई विजयन का बयान आया है. सीएम ने कहा है कि…

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं. एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं. डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है. हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी. फिलहाल, एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ा गंभीर है. कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. मैं विवरण प्राप्त करने के बाद बाद में बात करूंगा.'  

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp