कर्नाटक के घर में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल, चार साल से किसी ने नहीं देखा था ये परिवार, डीएनए जांच शुरु

Karnataka: पांचों को आखिरी बार जुलाई 2019 के आसपास देखा गया था, घर खंडहर बन चुका था और गेट पर ताला लगा हुआ था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

29 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 29 2023 2:28 PM)

follow google news

चित्रदुर्ग से अनाघा के साथ सगय राज की रिपोर्ट

Karnataka Crime: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक घर के अंदर एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल पाए गए हैं। रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि ये परिवार पूरी तरह से एकांत जीवन जी रहा था और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था। पांचों को आखिरी बार जुलाई 2019 के आसपास देखा गया था और उनके आवास पर ताला लगा हुआ था। घटनास्थल की आगे की जांच से घर के अंदर कई बार तोड़फोड़ और तोड़फोड़ का संकेत मिले हैं। 

एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल

जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, उन्हें एक कमरे में चार कंकाल (दो बिस्तर पर और दो फर्श पर) मिले, जबकि एक अन्य कंकाल दूसरे कमरे में मिला। इस बीच, देवेंगेरे से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम और सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स (एसओसीओ) को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया और घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

क्यों कैसे किस हालात में हुई पांचों की मौत

परिचितों, रिश्तेदारों और पारिवारिक इतिहास के बयानों के आधार पर किए गए आकलन के अनुसार, अवशेष एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग जोड़े, उनके बुजुर्ग बेटे और बेटी और उनके 57 वर्षीय पोते के होने का संदेह था। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद की जाएगी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp