America Election: अमेरिका के राष्ट्रपति (America President) को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति को जो सुविधाए मिलतीं हैं वो बेहद ही खास होती है। लेकिन बात करेंगे सबसे खास सुविधा की तो वो है द बीस्ट।। अमेरिकी राष्ट्रपति लिमोजीन से चलते हैं, जिसे द बीस्ट कहा जाता है। ये दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है। इस कार का वजन 20,000 पाउंड है, मॉर्डन सिक्योरिटी और कम्युनिकेशन सिस्टम से सुसज्जित है ये कार।
Modi-Putin की कार से कितनी अलग है American President की कार? इसमें लगाया गया रॉकेट लॉन्चर
America President: अमेरिका के प्रेसिडेंट को सबसे ज्यादा सिक्योरिटी दी जाती है। अमेरिका के राष्ट्रपति को जो सुविधाए मिलतीं हैं वो बेहद ही खास होती है। जानिए उनकी सबसे खास कार द बीस्ट के बारे में।
ADVERTISEMENT
• 02:58 PM • 06 Nov 2024
US Presidential Car झेल सकती है केमिकल अटैक
ADVERTISEMENT
द बीस्ट के सबसे नए मॉडल को 2018 में ट्रंप प्रशासन के दौरान इस्तेमाल करना शुरू किया गया था। इसके बाद जो बाइडन भी इसी कार से चलते हैं और अब होने वाले नए राष्ट्रपति भी इसी बीस्त का इस्तेमाल करेंगे। इस कार की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है। इस कार से कोई बुलेट पार नहीं हो सकती है। ये बुलेटप्रूफ के साथ-साथ विस्फोट-प्रूफ़ भी है यानि कि विस्फोट का असर भी इस कार पर नहीं होगा। इस कार में केमिकल अटैक झेलने की भी क्षमता है।
'THE BEAST' दुनिया की सबसे सेफ कार
इस कार की खासियत ये भी है कि इस कार में पंप एक्शन शॉटगन,रॉकेट मूविंग ग्रेनेड, नाइट-विजन सिस्टम, आसू गैस फायरिंग करने जैसे फीचर्स हैं। कार के दरवाजे के हैंडल में करंट भी लाया जा सकता है, जिससे कोई घुसपैठी आसपास ना आ सके। कार में ऐसे टायर्स का इस्तेमाल किया जाता है जो केवलर-री inforsed, स्टील रिम और पंचर प्रूफ होते है। और खास बात ये है कि ये कार फटे हुए टायरों पर भी चल सकती है। इस कार में ऑक्सीजन सिस्टम, फॉग स्क्रीन डिस्पेंसर भी है। ये कार बख्तबंद कार के रूम में जानी जाती है। इसको लिमोसिन मॉडल के नाम से जाना जाता है, जिसे कैडिलैक ने बनाया है। द बीस्ट के एक्सटीरियर के बारे में अब आपको बताते हैं। इस कार को सैन्य ग्रेड आर्मर से लैस किया गया है जो कि 5 इंच मोटा है। इस कार के दरवाजे 8 इंच मोटे हैं। इस कार के हर दरवाजे का वज़न बोइंग 757 जेट के केबिन डोर के बरार है। जब इसका डॉर बंद होता है तो ये कार पूरी तरह सीज हो जाती है। और इसके दवराजे ही नहीं बल्कि विंडो भी बेहद मज़बूत है। इस गाड़ी को बेहद ही पावरफुल बनाया गया है।
America का AIRFORCE 1 है सबसे सेफ
अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया की सबसे तगड़ी और चाक चौबंद सुरक्षा मानी जाती है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में सीक्रेट सर्विस के एजेंट शामिल होते हैं। FBI और मरीन कमांडो भी शामिल होते हैं। प्रेसिडेंट को दौरे के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान मुहैया किया जाता है जिसका नाम AIRFORCE 1 है। इस विमान में ऑफिस के साथ-साथ मीटिंग रूम और बेडरूम भी है। इस प्लेन में करीब 100 लोग ट्रेवल कर सकते हैं। और जिस भी देश जाते हैं अपने साथ लिमोजिन यानि कि THE BEAST को लेकर जाते हैं। AIRFORCE 1 एक बार में 12,000 किमी से ज्यादा की उड़ान भर सकता है। हवा में ही उसमें फ्यूल भरा जा सकता है। एयरफोर्स-1 मिसाइल अटैक को भी आसानी से नाकाम कर सकता है। न्यूक्लियर ब्लास्ट के हालात को भी निप्टा सकता है।
ADVERTISEMENT