मुंबई में कत्ल, नेपाल बॉर्डर पर कातिल... बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव का कुबूलनामा हैरान कर देगा

News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीमों ने वांछित शूटर शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले को सुलझा लिया है।

shooter Shivkumar with Anurag Kashyap Akash Srivastava Gyan Prakash Tripathi and Akhilendra Pratap Singh arrested in connection in Baba Siddique murder case

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शूटर शिव कुमार (बाएं) समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. (PTI Photo)

• 03:25 PM • 11 Nov 2024

follow google news

News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीमों ने वांछित शूटर शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले को सुलझा लिया है। शिव कुमार नेपाल भागने की फिराक में यूपी के बहराइच से गिरफ्तार हुआ। हत्या के बाद वह मुंबई से पुणे गया, फिर झांसी होते हुए लखनऊ पहुंचा और आखिर में बहराइच में छिपा था। पुलिस ने शिव कुमार के चार अन्य मददगारों को भी पकड़ा है। आरोपी ने हत्या के पूरे प्लान का खुलासा किया है। 

12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी, जो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके थे, की मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके सीने पर दो गोलियां मारीं, जब वह अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद शिव कुमार फरार हो गया था, लेकिन उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी से उसकी लोकेशन ट्रैक की गई। वह मुंबई से पुणे, फिर झांसी और लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा। नेपाल भागने की उसकी योजना को पुलिस ने विफल कर दिया और उसे नानपारा, बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। चार अन्य आरोपी, जिन्होंने उसे शरण दी थी, वो भी पकड़े गए हैं।

मुंबई पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल, जो कनाडा में है, ने हत्या की साजिश रची थी। शिव कुमार को 10 लाख रुपये और हर महीने पैसे देने का वादा किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों को मुंबई लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी ताकि मास्टरमाइंड के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके। इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और मोहम्मद जीशान अख्तर अब भी फरार हैं।

    follow google newsfollow whatsapp