Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में अब इजरायल की सेना और तगड़े हमले करने लगी है। इजरायली सेना का दावा है कि एयरफोर्स ने गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक बमबारी की है। इसके अलावा हवाई हमलों के बाद ग्राउंड फोर्स भी ऑपरेशन तेज करके इलाकों को कब्जा करने में लगी हुई है। इजराइली रक्षा बलों ने गाजा के जबलिया में मंगलवार को बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। यहां रक्षा बलों ने हमास के कमांडर समेत 50 लड़ाकों को ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में दो इजरायली सैनिक भी मारे गए।
गाजा में पहले आसमान से बम बरसाये फिर इजरायली सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन तेज किया, हमास का एक कमांडर ढेर
Israel Hamas War: इजरायली सेना का दावा है कि एयरफोर्स ने गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक बमबारी की है।
ADVERTISEMENT
हवाई हमलों के बाद इजराइल की सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन तेज किए
01 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 1 2023 9:00 AM)
ADVERTISEMENT
हवाई हमला तेज
IDF के मुताबिक इजरायली सेना ने पहले हवाई हमला किया। इसके बाद ग्राउंड फोर्स ने हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कब्जे वाली बिल्डिंग को कब्जे में ले लिया। जबालिया में इजरायली सेना के हमले के बाद कई बिल्डिंग मलबे में बदल गईं। इसी दौरान इजरायली सेना ने बटालियन चीफ समेत हमास के 50 लड़ाकों को ढेर कर दिया।
सुरंगों का बिछा जाल, सेना की नजर
लेकिन इजरायली सेना के निशाने में असल में गाजा में मौजूद हमास की सुरंगें हैं जिन्हें हमास के लड़ाके महफूज पनाहगाह के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। गाजा में सुरंगों का जाल बिछा हुआ है। ये सुरंगे अब इजराइल के निशाने पर आ गई हैं। हमास ने इजरायली बंधकों को इन्हीं सुरंगों में छुपा रखा है। हमास की ये सुरंगे करीब 60 मीटर तक गहरी भी हैं और 360 वर्ग किलोमीटर के इलाके में ये फैली हुई हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इन्हीं सुरंगों को हमास अपने सैन्य ठिकानों के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि इन सुरंगों में हमास के आतंकी छिपे हैं। गाजा के अल शिफा और अल कुद्स अस्पताल के अंदर से ही हमास की सुरंगों के रास्ते खुले हैं। और इन सुरंगों में कई लोगों ने पनाह ले रखी है।
इजरायल और हमास की जंग को शुरु हुए 26 दिन हो गए हैं। और इस जंग में अब तक दोनों तरफ से 10 हजार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अकेले गाजा में ही 8525 लोगों की मौत हुई जिनमें करीब 3542 बच्चे हैं।
ADVERTISEMENT