Swati Maliwal: मुख्यमंत्री केजरीवाल के दफ्तर में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर उनका बयान लेने पहुंची। पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर स्वाति मालीवाल अपना बयान दर्ज कराएंगी तो दिल्ली पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश करेगी। जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल के सरकारी आवास पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और उनके साथ उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अजंथिया चिपला पहुंचे।
स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले ने पकड़ा तूल, AAP सांसद स्वाति के घर पहुंची पुलिस, NCW का दखल
Swati Maliwal case: स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आज मालीवाल के सरकारी आवास पर पहुंच गई। स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अजंथिया चिपला भी इस टीम के साथ मौजूद थे।
ADVERTISEMENT
• 02:44 PM • 16 May 2024
स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम
ADVERTISEMENT
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक मीडिया पोस्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। ट्वीट में लिखा है, ''DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट का आरोप लगाया। पोस्ट में बताया गया है कि राज्यसभा सांसद और पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने यह आरोप लगाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। जिसके मद्देनजर, आयोग ने इस मामले में 17 मई को सुबह 11 बजे सुनवाई निर्धारित की है। सभी संबंधित पक्षों को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होना आवश्यक है।
किसने किया पुलिस को कॉल?
दरअसल पूरा मामला कुछ इस तरह है कि दिल्ली सीएम हाउस के अंदर से पुलिस को सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे PCR कॉल आया, कॉलर ने बताया "मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं", खुद के साथ मारपीट का दावा किया। इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन प्रोटोकाल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती। फिलहाल पुलिस की अब तक कोई लिखित शिकायत भी नहीं मिली है। पीसीआर कॉल के पीछे की सच्चाई क्या है, ये पुलिस पता लगाने में जुटी है।
दिल्ली पुलिस की DD एंट्री से हुआ खुलासा
पुलिस की डेली डायरी की एंट्री से पता चला कि जब कॉल आई तो उसमें कॉलर ने कहा कि "मैं अभी सीएम के घर पर हूं और उन्होंने अपने पीए विभव कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट की है। आपको बता दें स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट किए जाने की बात स्वीकार करने के एक दिन बाद बुधवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मालीवाल से मुलाकात की थी।
केजरीवाल ने साधी चुप्पी
सूत्रों ने बताया कि मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी थीं। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात मालीवाल के आवास पर हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ ‘‘मारपीट’’ की। उन्होंने अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
ADVERTISEMENT