छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में कार से मिले करोड़ों रुपए, नोटो से भरी कार देखकर पुलिस भी रह गई हैरान!

Chhattisgarh Crime: कार में लगभग एक करोड़ रुपये रखे गये थे, हालांकि इस पैसों को कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाना था इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।

चार हिरासत में

चार हिरासत में

01 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 1 2023 8:50 PM)

follow google news

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कार से करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नोटों से भरी गाड़ी पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक कार में लगभग एक करोड़ रुपये मिले हैं। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। 

कार में लगभग एक करोड़ रुपये मिले 

पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में लगभग एक करोड़ रुपये रखे गये थे, हालांकि इस पैसों को कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाना था इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि पैसे कहां से लाए गए हैं। पुलिस को ये कामयाबी चिल्फी पुलिस चेक पोस्ट पर मिली है। 

नोटों की गिनती जारी 

अफसरों के मुताबिक पुलिस की टीमें अभी गाड़ी मे सवार चार लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक बरामद की गई रकम ज्यादा भी हो सकती है जिसकी गिनती की जा रही है। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इनकम टैक्स अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp