Atiq-Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम को लेकर अभी तक यूपी एसटीएफ के हाथ खाली के खाली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुड्डू बमबाज़ के बारे में पुलिस को ताज़ा लोकेशन छत्तीसगढ़ सीमा के आसपास की मिली है। इससे पहले गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ओडिशा में मिली थी। वहां यूपी पुलिस की टीम पहुंची उससे पहले ही गुड्डू मुस्लिम फरार हो चुका था। सूत्रों का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपना हुलिया बदलना शुरू कर दिया है।
Atiq-Guddu Muslim: 'मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम' आखिर कहां है?
Atiq-Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम को लेकर अभी तक यूपी एसटीएफ के हाथ खाली के खाली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुड्डू बमबाज़ के बारे में पुलिस को ताज़ा लोकेशन छत्तीसगढ़ सीमा के आसपास की मिली है।
ADVERTISEMENT
Atiq-Guddu Muslim: 'मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम' आखिर कहां है?
25 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 25 2023 12:41 PM)
गुड्डू मुस्लिम की फरारी अब यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बन चुकी है। यूपी पुलिस 24 फरवरी के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम के पीछे है। यही वजह है कि गुड्डू मुस्लिम जब मेरठ में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर काले कपड़ों में पहुंचा था तो पुलिस की नजर से बच नहीं सका। आयशा के शौहर डॉक्टर अखलाक से गले मिलते गुड्डू मुस्लिम की आखिरी तस्वीर पुलिस को दिखी थी। इसके बाद से गुड्डू मुस्लिम पुलिस को कहीं दिखा नहीं है।
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक, यूपी पुलिस की एक टीम पिछले दिनों ओडिशा के बारगढ़ जिले में पहुंची थी। बारगढ़ जिले के भाटली इलाके में पुलिस ने राजा खान नाम के शख्स से पूछताछ भी की। पता चला कि सुंदरगढ़ के रहने वाले चमड़ा के कारोबारी राजा ख़ान के घर पर गुड्डू मुस्लिम का ड्राइवर कुछ दिनों तक ठहरा था।
प्रयागराज में गुड्डू मुस्लिम के घर के बाहर निगम की कार्रवाई का पोस्टर भी चिपकाया गया लेकिन गुड्डू मुस्लिम के घर पर अभी तक बुलडोजर वाली कार्रवाई भी नहीं की गई है।
ADVERTISEMENT