अतीक अहमद को करीब से मारी गई थीं 8 गोली, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि जिस्म में कहां-कहां लगी गोली, जानें

Atiq Ahmed Postmortem Report : प्रयागराज में अतीक अहमद की कुल 8 गोली मारकर हत्या की गई थी.

atiq ahmed case

atiq ahmed case

16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 17 2023 4:59 PM)

follow google news

Atiq Ahmed Postmortem Report : प्रयागराज में अतीक अहमद की कुल 8 गोली मारकर हत्या की गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (PM Report) से इस बात की पुष्टि ही है. रिपोर्ट से पता चला है कि सभी गोली अतीक अहमद के जिस्म के उन हिस्सों में लगी है जिससे इंसान की तुरंत मौत हो जाती है. एक गोली सिर और दूसरी गोली सीने में लगी है. बाकी गोली गर्दन, पेट और कमर में लगी है. इससे पहले 16 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ दोनों का पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों की लाश को सीधे कब्रिस्तान के लिए भेज दिया गया. 

Atiq Ahmed : अतीक अहमद को गोली मारते हुए

15 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी. ये मर्डर उस समय अंजाम दिए गए जब दोनों को मेेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया जा रहा था. उसी समय दोनों मीडिया से बात करने लगे थे. तभी मीडियाकर्मी के तौर पर आए 3 हमलावरों ने 40 सेकेंड में 18 राउंड फायरिंग की थी. जिसमें से 8 गोली अतीक को लगी थी.

अतीक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहां लगी है गोली

सिर -1, गर्दन-1, सीना-1, पेट-1, कमर-1

Watch Video Of Atiq Ahmed murder नीचे देखें वीडियो कैसे हुआ था मर्डर

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp