अरुणाचल में पूर्व कांग्रेसी विधायक की हत्या में खुलासा, एनएससीएन (के-वाईए) ने माटे की हत्या की जिम्मेदारी ली

Arunachal Pradesh: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के युंग आंग गुट ने अरुणाचल प्रदेश में पूर्व विधायक युमसेन माटे की इस माह के शुरू में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

29 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 29 2023 7:10 PM)

follow google news

Arunachal Pradesh Crime: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) के युंग आंग गुट ने अरुणाचल प्रदेश में पूर्व विधायक युमसेन माटे की इस माह के शुरू में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली। कांग्रेस के पूर्व विधायक माटे की 16 दिसंबर को भारत-म्यांमा सीमा के नजदीक तिरप जिले के राहो गांव में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

माटे की सक्रिय भूमिका के लिए हत्या

संगठन ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर कहा कि एनएससीएम विरोधी गतिविधियों में माटे की सक्रिय भूमिका के लिए उनकी हत्या की गई। बयान के मुताबिक, ''माटे अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में एनएससीएन रोधी प्रचार के मुख्य कर्ताधर्ता थे। उन्होंने एनएससीएन और गवर्नमेंट ऑफ पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ नगालिम (जीपीआरएन) के खिलाफ साजिश रची थी और उन्होंने खुद को विरोधियों का हथियार बना दिया था।''

कत्ल के पहले दी चेतावनी

बयान में बताया गया, ''पिछले कुछ वर्षों से एनएससीएन और जीपीआरएन उनके कुकर्मों को नजरअंदाज करता आ रहा था और नगा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अवांछित हालात से बच रहा था। हालांकि लगातार चेतावनियों के बावजूद उन्होंने अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को जारी रखा, जिसकी वजह से उकसावे के कारण एनएससीएन और जीपीआरएन ने यह कदम उठाया।''

विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं 

संगठन ने हालांकि कहा कि इस मामले का आगामी अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि एनएससीएन और जीपीआरएन कभी भी राज्य की राजनीति में नहीं हस्तक्षेप नहीं करेंगे। माटे अपने तीन समर्थकों के साथ किसी काम के लिए गांव गए थे, जहां कोई व्यक्ति पूर्व विधायक को किसी बहाने से जंगल में ले गया और गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp