अरमान कोहली (Armaan kohli) की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने एनडीपीएस (NDPS) केस में अरमान को जमानत देने से मना कर दिया है। आपको बता दें कि अरमान अगस्त 2021 से न्यायिक हिरासत में हैं, जब अरमान को गिरफ्तार किया था तब एनसीबी का कहना था कि अरमान पर ड्रग्स के कंजप्शन के साथ कई बड़े आरोप लगे हैं। एनसीबी ने अरमान को गिरफ्तार करने से पहले उनके घर पर छापेमारी की थी और उस दौरान उनके घर पर कुछ मात्रा में ड्रग्स मिले थे।
ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली की ज़मानत रद्द! कोर्ट ने ये कहते हुए किया जमानत देने से इनकार
बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने एनडीपीएस (NDPS) केस में अरमान कोहली की जमानत रद्द की, NCB ने अगस्त 2021 से न्यायिक हिरासत लिया था, Read more क्राइम न्यूज़, crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
22 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ADVERTISEMENT
पूछताछ के दौरान जब एक्टर से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कुछ क्लीयर जवाब नहीं दिए थे, पूछताछ के बाद एनसीबी के अधिकारी उन्हें अपने ऑफिस ले गए थे और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामला आने के बाद से बॉलीवुड पर एनसीबी की नजर है, अब तक ड्रग्स केस में कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं कई सेलेब्स को तो इस केस में गिरफ्तार किया गया है, रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को तो ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया जा चुका है, हालांकि कुछ दिन जेल में रहने के बाद इन्हें बेल मिल गई थी।
इनके अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का भी ड्रग्स केस में नाम आया था, हालांकि इन्हें लेकर कोई प्रूफ नहीं मिल पाया था। हालांकि अरमान इस केस में फंस गए हैं और अभी उन्हें बेल मिलने की कोई गुंजाइश नहीं लग रही है।
ADVERTISEMENT