UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव के बाद से चर्चा में हैं. उनके बयान, मुलाकात और ट्वीट ने बीजेपी में हलचल मचा दी है. सोमवार की शाम को इस हलचल को और बढ़ावा मिला जब केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह विभाग की बैठक बुला ली. बैठक में पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार और एसीएस दीपक कुमार को कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए. अपने 7 साल के डिप्टी सीएम के कार्यकाल में यह पहली बार है जब केशव ने गृह विभाग की बैठक ली है. यह विभाग सीएम योगी के पास है.
केशव मौर्य ने ली योगी के गृह विभाग की मीटिंग, 7 साल में पहली बार गृह विभाग के अफसरों से की बात, CM को ट्वीट में नहीं किया टैग
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव के बाद से चर्चा में हैं. उनके बयान, मुलाकात और ट्वीट ने बीजेपी में हलचल मचा दी है. सोमवार की शाम को इस हलचल को और बढ़ावा मिला जब केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह विभाग की बैठक बुला ली
ADVERTISEMENT
• 09:28 PM • 29 Jul 2024
केशव ने ली योगी के विभाग की बैठक
ADVERTISEMENT
केशव ने इस मीटिंग के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और फेसबुक पर कई फोटो के साथ जानकारी साझा की. सीएम योगी के विभाग की बैठक कर रहे केशव ने उन्हें ही टैग नहीं किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी और यूपी बीजेपी को टैग किया है.
7 साल में पहली बार गृह विभाग के अफसरों से की बात
केशव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने विधान परिषद में यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मानसून सत्र के दौरान कानून और व्यवस्था पर बैठक की. उन्होंने जनता की समस्याओं को थानों पर प्राथमिकता से समाधान करने, बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने और साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के प्रयासों पर जोर दिया.
पिछले हफ्ते केशव ने सीएम योगी के नियुक्ति और कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर आउटसोर्सिंग और संविदा से नौकरी में आरक्षण के लाभ के बारे में जानकारी मांगी थी. इस चिट्ठी के वायरल होते ही खलबली मच गई थी. अब योगी के गृह विभाग की बैठक बुलाकर समीक्षा करना और बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के निर्देश देने के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
इस बैठक से ठीक पहले भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में भी सीएम योगी के पहुंचने से पहले केशव प्रसाद निकल गए थे. निकलने से पहले केशव ने ओबीसी नेताओं को याद दिलाया कि 2014 और 2017 में सरकार नहीं होने के बाद भी भाजपा ने बड़े बहुमत से यूपी में जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और जीतती है, सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीते जाते.
ADVERTISEMENT