Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला के मैनेजर ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जान का खतरा बताया

Sidhu Moose Wala Case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत और सुरक्षा अर्जी दी थी। कोर्ट ने पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

CrimeTak

30 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Sidhu Moose Wala Case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के मैनेजर (Manager) शगनप्रीत को पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत (Bail) और सुरक्षा (Security) मामले में कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट (High court) ने पंजाब पुलिस (Police) और पंजाब सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। शगनप्रीत कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बरार (Goldy Brar) से खुद की जान का खतरा होने का दावा कर रहा है।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में जज साहब ने वकील से पूछा कि अभी शगन प्रीत कहां हैं? जवाब में वकील ने कोर्ट को बताया कि शगुन अभी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं लेकिन वो भारत आना चाहता हैं। जिस पर हाईकोर्ट के जज साहब ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में हैं तो उनकी जान को खतरा कैसे हो सकता है?

दरअसल 07 अगस्त 2021 को युवा अकाली दल के नेता विक्रमजीत उर्फ​ विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या मोहाली में कर दी गई थी। क़त्ल के इस मामले में शगनप्रीत का हाथ बताया जाता है ये ही वजह है कि शगुन ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 04 जुलाई को होगी।

सिद्धू मूसेवाला की मर्डर की गुत्थी के बारे में समझने से पहले हमें 7 अगस्त 2021 की एक घटना याद करनी होगी। इस दिन गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के क़रीबी और अकाली नेता विक्की मिद्दूखेड़ा की दिन दहाड़े मोहाली में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने खुलासा किया कि विक्की के क़त्ल के पीछे एक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का हाथ है। गौरतलब है कि जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या विक्की मिद्दूखेडा के कत्ल का इंतकाम था।

यही वजह है कि शगनप्रीत यूं तो ऑस्ट्रेलिया है लेकिन वहां भी उसे अपनी हत्या का डर सता रहा है। शगनप्रीत ही सिद्दू मूसेवाला के सभी म्यूजिक अधिकारों, शो और करोड़ों रुपए का हिसाब किताब रखता था। विक्की मिद्दूखेड़ा के कत्ल में शगनप्रीत का नाम आने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया भाग गया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp