इश्क की चाहत में एक युवक ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया. महिला पुलिसकर्मी के इश्क में इसकी दीवानगी इस कदर हुई कि आरोपी युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर डाली. वारदात के बाद घर के ही बेसमेंट में तीनों शवों दफना दिया. इस घटना को आरोपी ने तीन साल पहले ही अंजाम दिया था और खुद को मरा हुआ घोषित कर दिया था. लेकिन 1 सितंबर को इसका खुलासा हुआ.
इश्क में बीवी व दो बच्चों की 3 साल पहले हत्या की, घर में दफनाया और खुद को मरा बता दिया
Killed wife and two children in love 3 years ago, buried in the house and declared himself dead
ADVERTISEMENT
01 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित एक घर में तीनों शवों को दफनाया गया था. इस घटना का खुलासा कासगंज की ढोलना पुलिस ने किया है. पकड़ा गए आरोपी का नाम राकेश है. वहीं, जिस पुलिसकर्मी से ये प्यार करता था उसका नाम रूबी बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
आरोपी का पिता रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी था शामिल
इस घटना में शामिल उसके पिता का नाम बनवारी लाल है. पुलिस की एक टीम फिलहाल आरोपी राकेश को लेकर ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित घर के बेसमेंट में खुदाई करवाई तब मामले का खुलासा हुआ. 1 सितंबर की देर रात तक एक कंकाल मिल चुका था. जबकि अन्य दो कंकाल की तलाश की जा रही थी.
बताया जा रहा है कि इस वारदात को आरोपी ने 3 साल पहले ही अंजाम दिया था. आरोपी ने एक महिला पुलिस की मोहब्बत में अपनी पत्नी सहित 2 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. यही नहीं, आरोपी युवक ने वारदात में शामिल रिटायर्ड पुलिसकर्मी पिता की मदद से खुद को भी मृत घोषित करवा दिया था. युवक ने इस वारदात को वर्तमान में आगरा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के प्यार में अंजाम दिया था.
ADVERTISEMENT