Ranu Sahu: पहले DSP फिर बनी IAS, यूं 540 करोड़ का खेल करके पहुंची जेल, SC से मिली इतने दिनों की जमानत

IAS Ranu Sahu: छत्तीसगढ़ कैडर की निलंबित महिला आईएएस अधिकारी रानू साहू फिर चर्चा में हैं. अब वजह यह है कि छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला के आरोप में जेल में बंद आईएएस रानू साहू को अंतरिम जमानत मिली है.

IAS Ranu Sahu

IAS Ranu Sahu

• 09:15 PM • 09 Jul 2024

follow google news

IAS Ranu Sahu: छत्तीसगढ़ कैडर की निलंबित महिला आईएएस अधिकारी रानू साहू फिर चर्चा में हैं. अब वजह यह है कि छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला के आरोप में जेल में बंद आईएएस रानू साहू को अंतरिम जमानत मिली है.

आईएएस बनने से पहले रानू साहू डीएसपी थीं. डीएसपी रहते हुए उन्होंने यूपीएससी क्रैक करके 2010 बैच की आईएएस अधिकारी बनकर होम कैडर छत्तीसगढ़ में सेवा की.

आईएएस रानू साहू का सर्विस रिकॉर्ड

रानू साहू छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला की आरोपी हैं और चार जिलों की कलेक्टर रह चुकी हैं. कांकेर, बालोद, कोरबा और रायगढ़ जिलों की कलेक्टर रहने के अलावा, उन्होंने मंडी बोर्ड एमडी और बिलासपुर नगर निगम आयुक्त, हेल्थ निदेशक, जीएसटी आयुक्त, और छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड एमडी के पदों पर भी सेवाएं दी हैं. कोरबा की कलेक्टर रहते हुए, उनकी मंत्री जय सिंह अग्रवाल से अनबन हो गई थी, जिसके चलते उनका तबादला रायगढ़ किया गया.

कभी DSP हुआ करती थी IAS रानू साहू

2005 में डीएसपी बनी थीं रानू साहू

रानू साहू पढ़ाई में काफी होशियार थीं. दसवीं कक्षा में उन्होंने 90 फीसदी अंक हासिल किए. ग्रेजुएट करने के बाद 2005 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी के पद पर शामिल हुईं. डीएसपी बनने के बाद भी उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा और संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुटी रहीं. अंततः 2010 में वह आईएएस अधिकारी बनीं.

करोड़ों का खेल करके पहुंची जेल

रानू साहू किस मामले में जेल गईं?

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस रानू साहू पर आय से अधिक संपत्ति रखने और छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं. 21 जुलाई 2023 को ईडी ने उनके सरकारी आवास पर छापा मारा और 22 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तब से वह जेल में हैं और गिरफ्तारी वाले दिन से निलंबित चल रही हैं. रानू साहू पर 2015 से 2022 के बीच करीब 4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति खरीदने का आरोप है, जबकि 2022 तक उनकी कुल कमाई 92 लाख रुपये है. रायगढ़ की जेल में बंद रानू साहू की जमानत याचिका पर 9 जुलाई को सुनवाई होनी है.

नए मामले में जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

कोयला घोटाला मामले में रानू साहू एक साल से जेल में बंद हैं. एक तरफ रानू साहू को राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ EOW ने उनके खिलाफ नई FIR दर्ज की है. EOW की नई कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि रानू साहू को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट ने रानू साहू को 7 अगस्त तक अंतरिम जमानत दी है. बचाव पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पैरवी की. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुवन की डबल बेंच ने जमानत आदेश जारी किया.

    follow google newsfollow whatsapp