Rajasthan Dalit Student Death Case: 'मेरे पिता को भी घड़े से पानी पीने से रोका गया था'
Rajasthan Dalit Student Death Case: राजस्थान के जालोर में एक शिक्षक ने स्कूल में दलित बच्चे के साथ सिर्फ इसलिए मारपीट की थी कि उसने टीचर के घड़े से पानी पी लिया था। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Student Death Case: पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने स्कूल में दलित बच्चे के साथ मारपीट को लेकर तंज कसा है। उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। इस घटना को लेकर सोमवार को बारां के कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
100 वर्ष पहले मेरे पिताजी बाबू जगजीवन राम को स्कूल में सवर्णो के घड़े से पानी पीने से रोका गया था। किसी तरह उनकी जान बच गई।
— Meira Kumar (@meira_kumar) August 15, 2022
आज, इसी वजह से एक 9 वर्ष के #दलित बच्चे को मार दिया गया।
आज़ादी के 75 वर्षों के बाद भी #जातिवाद हमारा सबसे बड़ा शत्रु है। कलंक है।
क्या कहा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने ?
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, '100 वर्ष पहले मेरे पिताजी बाबू जगजीवन राम को स्कूल में सवर्णो के घड़े से पानी पीने से रोका गया था, किसी तरह उनकी जान बच गई। आज इसी वजह से एक 9 साल के दलित बच्चे को मार दिया गया। आजादी के 75 सालों के बाद भी जातिवाद हमारा सबसे बड़ा शत्रु है, कलंक है।'
ADVERTISEMENT
दरअसल, राजस्थान के जालोर में एक शिक्षक ने स्कूल में दलित बच्चे के साथ सिर्फ इसलिए मारपीट की थी कि उसने टीचर के घड़े से पानी पी लिया था। टीचर ने इतनी बेरहमी से पिटाई की थी कि बच्चे की कान की नस फट गई और हालत बिगड़ गई। परिजन गुजरात के अस्पताल तक लेकर गए, लेकिन जान नहीं बच सकी।
इस घटना को लेकर पूरे देश में नाराजगी देखने को मिल रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT