Iran के हमले का ऐसा खौफ, इजरायली PM के बेटे ने लिया बड़ा फैसला, परिवार को सता रहा डर

ADVERTISEMENT

Iran के हमले का ऐसा खौफ, इजरायली PM के बेटे ने लिया बड़ा फैसला, परिवार को सता रहा डर
social share
google news

Israel-Iran: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बेटे ने एक बड़ा फैसला लिया है। बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनर नेतन्याहू ने अपनी शादी को लेकर बड़ी घोषणा की है। अवनर ने बताया कि उन्होने और उनकी मंगेतर एमिट यार्डेनी ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। ये फैसला सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है। ये फैसला ऐसे समय में लिया गया जब ईरान ने इजरायल पर हमले का कड़ा जवाब देने की धमकी दी है।

ईरान की धमकी की वजह से टली शादी

इजरायली मीडिया आउटलेट वाईनेट के मुताबिक, अवनर नेतन्याहू ने सोमवार को घोषणा की। उन्होंने और उनकी पार्टनर ने अपनी शादी को गर्मियों तक टालने का फैसला लिया है। पहले दोनों इस महीने यानि कि 26 नवंबर को शादी करने वाले थे। दोनों ही पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इससे पहले भी, दोनों ने अपनी शादी की तारीखों को बदला था, बदलकर शादी सितंबर में तय की थी, जिसे फिर से 26 नवंबर पर तय किया गया था। अब ये संभावना जताई जा रही है कि उनकी शादी जून 2025 में हो सकती है।

हिज़बुल्लाह ने किया था पीएम आवास पर हमला

इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारण प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं। पिछले महीने हिजबुल्लाह के एक ड्रोन हमले में नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया गया था। जिसके बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। इजरायली सुरक्षा एजेंसियां एक सुरक्षित स्थान की तलाश में जुटी हुई हैं, ताकि आगे हो सकने वाले हमलों से बचा जा सके। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

ADVERTISEMENT

शादी में शामिल होने वाले लोगों को खतरा

हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि युद्ध और ड्रोन हमलों के खतरे के बीच नेतन्याहू परिवार ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया। शादी की योजना पहले तेल अवीव के उत्तर में शेरोन क्षेत्र के रोनित फार्म में थी, लेकिन प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने सहयोगियों से चिंता जताई कि इस शादी के आयोजन से शादी समारोह में शामिल होने वाले लोहों की जान को खतरा हो सकता है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜