Tunisha Sharma: कौन-कौन थी शीजान की सीक्रेट गर्लफेंड्स!

ADVERTISEMENT

Tunisha Sharma: कौन-कौन थी शीजान की सीक्रेट गर्लफेंड्स!
social share
google news

अमित त्यागी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Tunisha Sharma: तुनिशा और शीजान की करीबी तो यही बताती और जताती है कि वो दोनों काफी करीब थे। तुनिशा अपनी जिंदगी में शीजान के आने से काफी खुश थी। शीजान के बर्ताव से भी लग रहा है कि वो तुनिशा को काफी चाहता था। फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक से शीजान बदल गया? क्यों शीजान ने ये रिश्ता खत्म करने का फैसला किया और लाख समझाने पर भी वो नहीं माना?

परिवार के आरोप समझ में आते हैं क्योंकि उन्होंने अपने घर की बेटी को खो दिया लेकिन शीजान पर ऐसे ही इल्जाम कुछ और लोग भी लगा रहे है। इनमें सबसे खास है तुनिशा की दोस्त रैय्या लबीब, जो साफ कहती हैं कि शीजान के कई लडकियों के साथ संबंध थे और इसकी कई गर्ल फ्रेंड्स थी। तुनिशा की मां ने भी आरोप लगाया है कि शीजान कई लड़कियों के संपर्क में था। पुलिस भी इस एंगल से जांच कर रही है। ऐसे में यहां कई सवाल जरूर खड़े होते हैं, मसलन

ADVERTISEMENT

शीजान ने तुनिशा से रिश्ता क्यों तोड़ा?

क्या शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया?

ADVERTISEMENT

क्या शीजान किसी और लड़की को चाहता था?

ADVERTISEMENT

शीजान की जिंदगी में वौ कौन थी?

तुनिशा के परिवार को तो सीधा आरोप है कि शीजान दूसरी लड़कियों के साथ रिश्ते में था और इसीलिए उसने तुनिशा को धोखा दिया। तुनिशा के मामा पवन शर्मा भी इसी तरफ इशारा करते हैं कि शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया और इसके चलते तुनिशा काफी तनाव में थी, लेकिन शीजान खुद को बेगुनाह बता रहा है। उसका कहना है धर्म और उम्र की वजह से उसने रिश्ता तोड़ा। आखिर सच क्या है? क्या वाकई सच सामने आएगा? ये ऐसे सवाल है जिसका पात आने वाले वक्त में चलेगा।

जब तुनिशा की मां ने देखी बेटी की बॉडी, देखें वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜