तेलंगाना में होली के जश्न में मातम, होली मनाने के बाद नदी में डूबने से चार युवकों की मौत
Telangana: कुमुरम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को होली का जश्न मनाने के बाद नहाने के लिए वर्धा नदी पर गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Telangana News: तेलंगाना के कुमुरम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को होली का जश्न मनाने के बाद नहाने के लिए वर्धा नदी पर गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना तटिपल्ली गांव में तब हुई जब होली मनाने के बाद युवक नदी में नहाने गए।
होली के त्योहार पर परिवारों में छाया मातम
नदी की गहराई मालूम न होने के बाद भी वह नहाने गए और एक के पीछे एक नदी में खो गये. घटना के बाद इस हादसे की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी। कुमुरम भीम आसिफाबाद के पुलिस अधीक्षक के. सुरेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनमें से कोई तैरना नहीं जानता था।
चार युवक होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए
नदी की गहराई में युवक एक के बाद एक डूबते चले गए। मृतकों की आयु 22 से 25 वर्ष के बीच थी। स्थानीय मछुआरों और तैराकों की मदद से पुलिस ने शव बरामद किए। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर यह पता चला है कि वे कथित तौर पर नशे में थे। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT