200 से ज्यादा लड़कियां हुई कैद, हॉस्टल का ताला खुलते ही सामने आई असली वजह
Ranchi: रांची से एक बड़ी वारदात सामने आई है जहां पर 200 से ज्यादा लड़कियों को एक हॉस्टल के अंदर कैद कर दिया। जानिए रिपोर्टर ने वहां जाकर क्या देखा।
ADVERTISEMENT
Ranchi: गर्ल्स हॉस्टल का ये बोर्ड देखिए जिसपर बड़े बड़े शब्दों में लिखा है कि ये लड़कियों के लिए सबसे सेफ और सेपरेट हॉस्टल है, लेकिन इसी सेफ हॉस्टल के अंदर 200 से ज़्यादा लड़कियों को क़ैद कर दिया गया। लड़कियों के साथ-साथ खाना बनाने वाले रसोइए को भी अंदर बंद कर दिया। इतनी सेफ्टी तो आज तक कहीं नहीं देखी। दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि कई दबंगों ने मिलकर इस हॉस्टल के मैन गेट पर ताला जड़ दिया है और मेस के दूसरे गेट को वेल्डिंग करके बंद कर दिया है । ये मामला झारखंड के रांची का है जहाँ सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में ये घटना हुई है जिसके बाद आस पास के लोग भी डर गए हैं ।
दबंगों ने क्यों किया लड़कियों को क़ैद ?
जिस ज़मीन पर ये हॉस्टल बना हुआ है उसके मालिक ने इसे अजय कच्छप नाम के शक्स से ख़रीदा था , फिर कोरोना के वक़्त अजय की मौत हो गई जिसके बाद ये ज़मीन का टुकड़ा विवाद की जड़ बन गया है । अजय के गुज़र जाने के बाद उनकी पत्नी लाली अब फिरसे उस प्लॉट के पैसे माँग रही है जिसे ओनर पहले हो अजय को दे चुका है । अजय की पत्नी की बात ना मानने पर उसने भाड़े के गुंडों से ये काम करवाया और हॉस्टल को बाहर की तरफ़ से ताला लगवा दिया और दूसरे गेट को वेल्डिंग की मदद से सील कर दिया
लाली के एक इशारे पर गुंडे लेते हैं एक्शन
लाली का कहना है कि उसे नहीं पता उसके पति ने ये प्लॉट कब बेचा और अब उसको इसी प्लॉट के पैसे चाहिए । इस बात को ना मानने पर लाली के एक इशारे पर उसके गुंडों ने लड़कियों को अंदर बंद कर दिया, इस हॉस्टल में पढ़ाई कर रही स्टूडेंट्स भी रह रहीं है, जॉब करने वाली महिलायें भी हैं । हॉस्टल को बंद करने के बाद से इसमें फसीं लड़कियों को अपने काम पर ना जाने से बड़ी दिक्कते आ रहीं हैं । हालांकी कल देर शाम तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा फिर हॉस्टल के मालिक ने परेशान होकर वेल्डिंग किए ताले को तोड़ा और लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला ।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT