Jaipur : जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मार हुई हत्या

ADVERTISEMENT

Jaipur : जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मा...
Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi : जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या
social share
google news

जयपुर से जयकिशन शर्मा की रिपोर्ट

Jaipur News : जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हमलावरों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी में बदमाशों ने चार गोलियां मारी हैं. घटना के वक्त गोगामेड़ी अपने घर में था.

 राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या 

पुलिस के मुताबिक फायरिंग के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. गोगामेड़ी को तुरंत मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त गोगामेड़ी में मौजूद अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे श्याम नगर जनपथ स्थित घर के बाहर खड़े थे. इसी दौरान दो बदमाश स्कूटर पर आए थे। हमलावरों ने गोगामेड़ी पर फायरिंग कर दी. सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।

ADVERTISEMENT

Rohit Godara : रोहित गोदारा गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

गोलीबारी में एक हमलावर भी मारा गया

jaipur news : जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीन हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनके घर में घुसे. गोगामेडी की सुरक्षा उनकी अनुमति से तीनों को अंदर ले गई, जहां 10 मिनट की बातचीत के बाद उन्होंने राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष पर गोलियां चला दीं। इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात शख्स को भी गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि तीन हमलावरों में से एक नवीन सिंह शेखावत की गोलीबारी के दौरान मौत हो गई. वह कपड़े की दुकान चलाता है.

 

ADVERTISEMENT

करणी सेना से विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन हुआ

Karni sena : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पहले करणी सेना में थे. संगठन से विवाद के बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम से नया संगठन बनाया. वे इसके अध्यक्ष थे. उनका नाम बॉलीवुड फिल्म पद्मावत को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन और गैंगस्टर आनंदपाल से जुड़े मामले के दौरान चर्चा में आया है. उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोगामेड़ी लंबे समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. गोगामेड़ी की हत्या के दोषी सेनाध्यक्ष सूरजपाल अम्मू की हत्या पर नाराजगी जताई।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜