Delhi Crime: दिल्ली में चाइनीज मांझे से एक और मौत, टेंट व्यापारी का गला कटा
Delhi News: टेंट व्यापारी अभिषेक स्कूटी से कहीं जा रहे थे तभी चाइनीज़ मांझा उनकी गर्दन में फंस गया और गर्दन कट गई।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली में चाइनीज मांझे (Chinese-Manjha) का कहर लगातार जारी है, मांझे से होने वाली मौत (Death) का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। ताजा मामला मानसरोवर पार्क (MS Park) इलाके में सामने आया है। रविवार दोपहर एक स्कूटी सवार कारोबारी (Businessman) का चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गला कट गया। गर्दन कटने से कारोबारी स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए और उनकी मौत (Death) हो गयी।
मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। मानसरोवर पार्क थाना लापरवाही से मौत की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अभिषेक अपने परिवार के साथ ज्योति कालोनी गली नंबर आठ में रहते थे। परिवार में पिता मनोज कुमार, मां सीमा के अलावा तीन भाई व एक बहन है। अभिषेक की अभी शादी नहीं हुई थी।
शाहदरा इलाक़े में उनका बालाजी नाम से टेंट हाउस का काम था। रविवार दोपहर वह किसी काम से अपने घर से स्कूटी से शालीमार गार्डन जा रहे थे, घर से कुछ दूर चलते ही जब वह नत्थू कालोनी फ्लाईओवर पर पहुंचे और माँझे की चपेट में आं गए।
ADVERTISEMENT
इस से पहले कि वो वह कुछ समझ पाते उतने में मांझे से उनकी गर्दन काफी गहरी कट गई। उन्होंने हाथ से मांझे को हटाने की कोशिश की तो उनकी अंगुलियां भी कट गई। बुरी तरह से जख्मी होकर वह स्कूटी से सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने रविवार देर शाम को कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही मां व पिता का रो रो कर बुरा हाल है। आस पड़ोस के लोगों का कारोबारी के घर पर हुजूम जमा हो गया था। आर सत्यसुंदरम, जिला पुलिस उपायुक्त शाहदरा ने कहा है कि पुलिस लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, कई दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT