क्रिकेट के गॉड सचिन के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, सुसाइड का रहस्य गहराया

ADVERTISEMENT

क्रिकेट के गॉड सचिन के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, सुसाइड का रहस्य गहराया
social share
google news

Sachin Bodygaurd Shoot Himself: भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक, और क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने खुद को गोली मार ली। सचिन की सुरक्षा में तेनात एसआरपीएफ के जवान ने बुधवार की शाम अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गार्ड की आत्महत्या का ये वारदात जवान ने महाराष्ट्र के जलगांव में मौजूद अपने गांव में अंजाम दी। इस जवान की तैनाती भी सचिन के बांद्रा वाले घर पर ही थी। मगर कुछ दिनों से वो छुट्टी पर अपने गांव गया हुआ था। 

खुदकुशी का रहस्य बरकरार

उस गार्ड ने खुद को गोली क्यों मारी अभी तक ये रहस्य ही बना हुआ है। एक अधिकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाला राज्य रिजर्व पुलिस बल के कांस्टेबल गोविंद कपाड़े ने आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे अपने सर्विस रिवॉल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मौके से शुरुआती जांच में कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। इससे ये रहस्य ही बना हुआ है कि आखिर कपाड़े ने क्यों आत्महत्या की।

रात डेढ़ बजे सिर पर मारी गोली

बताया जा रहा है कि गोविंद कपाड़े पिछले हफ्ते ही अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर जामनेर पहुंचे थे। घरवालों के मुताबिक रात करीब डेढ़ बजे जब गोली की आवाज सुनी तो घर के बाकी लोग जाग गए। घरवालों ने कपाड़े को खून से लथपथ पाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपाड़े को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

ADVERTISEMENT

15 साल पहले SRPF में हुआ था शामिल

कपाड़े ने 15 साल पहले एसआरपीएफ में सिपाही के तौर पर शामिल हुए थे और मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई यानी SPUमें कार्यरत थे। पुलिस के अधिकारी के मुताबिक गोविंद कपाड़े को पिछले साल बांद्रा में सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात किया गया था। आखिर कपाड़े ने ये कदम क्यों उठाया, इसके बारे में पुलिस की जांच चल रही है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜