Buxer Protest: एक्शन में आई बिहार पुलिस, 250 लोगों पर हिंसा भड़काने का लगाया इल्ज़ाम

ADVERTISEMENT

Buxer Protest: एक्शन में आई बिहार पुलिस, 250 लोगों पर हिंसा भड़काने का लगाया इल्ज़ाम
social share
google news

Buxer Crises: बिहार के बक्सर जिले में दो दिन पहले हुई हिंसा के मामले में अब पुलिस एक्शन में फिर से दिखाई दे रही है और उसने हिंसा करने के सिलसिले में किसानों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की हैं।

साथ ही इस एफआईआर में 38 किसानों को नामजद किया गया है जबकि 250 लोगों पर हिंसा करने, भड़काने और वारदात में शामिल होने का इल्ज़ाम लगाया गया है।

बक्सर पुलिस ने पर्याप्त भूमि मुआवजे के लिए आंदोलन करने वाले और बुधवार को हिंसा करने वाले किसानों के खिलाफ 3 प्राथमिकी दर्ज की है। बुधवार को हुई इस घटना में 11 पुलिस कर्मी घायल हो गए और 18 वाहनों को आंदोलनकारी किसानों द्वारा आग लगा दी गई, जिनकी पुलिस से झड़प हो गई। बक्सर पुलिस की देर रात की कार्रवाई से आक्रोशित किसानों ने घरों में घुसकर मारपीट की थी।

ADVERTISEMENT

Crime in Bihar: असल में किसानों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार की रात जमकर लाठी चार्ज किया था। पुलिस के अत्याचार के खिलाफ विरोध की आवाज़ बुलंद करते हुए गुस्साए किसानों ने पुलिस की ही गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

बक्सर ज़िले में पुलिस को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। असल में किसानों ने अपना गुस्सा निकालते हुए न सिर्फ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया बल्कि पुलिस की गाड़ियों और सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया।

ADVERTISEMENT

Bihar News: बताया जा रहा है कि ये किसान चौसा इलाके के हैं जहां एक पॉवर प्लांट के लिए ज़मीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। और भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग तेज कर रखी है। लेकिन बीती रात पुलिस ने घरों में घुसकर किसानों के साथ साथ महिलाओं और बच्चों पर जमकर लाठियां भांजी।

ADVERTISEMENT

पुलिस की इस कार्रवाई से किसान इस कदर भड़क गए कि वो लोग न सिर्फ प्रदर्शन पर उतारू हो गए बल्कि उग्र प्रदर्शन करने लगे। और देखते ही देखते किसानों ने पुलिस की गाड़ियों और सरकारी बसों को निशाने पर लेकर उन्हें आग के हवाले करना शुरू कर दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜