Viral Video: चाकू लहराकर डराने वाले गुंडे का पुलिस ने 'डंडामाइसिन' से उतारा बदमाशी का बुखार

ADVERTISEMENT

Viral Video: चाकू लहराकर डराने वाले गुंडे का पुलिस ने 'डंडामाइसिन' से उतारा बदमाशी का बुखार
social share
google news

भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट

Bhopal Viral Video : बदमाश कितना ही बड़ा बदमाश क्यों न हो, कितना ही लहीम सहीम न हो, बॉडी बिल्डर क्यों न हो, या जीवट और दबंग क्यों न हो, वर्दी वालों के सामने बड़े बड़ों की हरारत उतर जाती है...ऐसा ही एक वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल है।

ये वाकया भोपाल शहर का है। और जो पता चला है कि भोपाल के एक निजी फाइनेंस कंपनी का ये तमाशा इस वक्त सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त ढंग से वायरल है। एक जुड़वा वीडियो में क़िस्सा कुछ यूं हैं कि एक बदमाश चाकू दिखा दिखा कर उस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को धमका रहा था...यहां वो शायद अपने या किसी अपने के काम की गरज से ही वहां घुसा और वहां के एक अधिकारी को उनके ही मातहत के सामने चाकू दिखाकर धमकाता नज़र आ रहा है।

ADVERTISEMENT

Bhopal Viral Video : वीडियो में ये भी सुना जा सकता है कि वो खुले आम खुद को बहुत बड़ा बदमाश और बहुत बड़ा क़ातिल भी बता रहा है। वीडियो में सुने जा रहे शब्दों पर अगर गौर करें तो वो साफ साफ कर रहा है कि उसने छह छह लोगों को मौत की नींद सुलाया है यानी उसने छह छह कत्ल किए हैं। ज़ाहिर है कि उस बदमाश का डील डौल और उसकी धमकी अपना असर भी दिखा रही है। शायद इसी लिए वहां मौजूद एक दर्जन से ज़्यादा लोग सहमें हुए हैं और दूर खड़े तमाशा ही देख रहे हैं...किसी की भी नज़दीक जाकर उसे रोकने और उसकी जबान पर लमाम लगाने की हिम्मत नहीं पड़ रही।

लेकिन इस वीडियो का सीन खत्म होते ही दूसरा सीन जैसे ही शुरू होता है तो ऐसा लगता है जैसे भरी दुपहरी में भयंकर गर्मी के बीच अचानक बरसात शुरू हो गई। उसी तर्ज पर वही लहीम सहीम बदमाश दूसरे वीडियो में कान पकड़कर उट्ठक बैठक करता दिखाई दे रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, वो तो कान पकड़कर मांफी मांगता दिखाई दे रहा है और बार बार यही दोहरा रहा है कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई अब वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा।

ADVERTISEMENT

Bhopal Viral Video : खुलासा हुआ है कि वो जिस सरकारी दफ्तर में अपनी दबंगई दिखाने गया था, वहां तमाशबीन खड़ी भीड़ में से किसी ने उसके हाथ में चाकू देखकर पुलिस को इत्तेला कर दी। इधर वो अपनी धौंस की पतंग उड़ा रहा था और उधर पुलिस पूरे लावलश्कर के साथ उसकी लू उतारने मौके पर पहुँच गई। और देखते ही देखते जनाब वर्दी वालों के सामने मॉन्टेसरी के बच्चे की तरफ कान पकड़कर उट्ठक बैठक करते दिखाई दिए। एक ही झटके में उसकी हरारत पुलिस ने उतार दी और बदमाशी का बुखार पुलिस का डंडामाइसिन खाकर एक झटके में उतर गया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜