Agra Viral Video:'... 'इसलिए मैंने गार्ड को पीटा' - महिला की सफाई
Agra Guard Beaten Video: उत्तर प्रदेश के आगरा में सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई करने वाली महिला डिंपी महेंद्रू ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ था कि मारपीट की नौबत आ गई
ADVERTISEMENT
अरविंद शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Agra Guard Beaten Video: यूपी के आगरा में गार्ड की पिटाई के मामले में महिला डिंपी महेंद्रू का कहना है कि गार्ड ने उसे मारने की कोशिश की थी, इसलिए उसने उसे पीटा। इसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला गार्ड को पीट रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिंपी महेंद्रू ने कहा, 'मैं एनिमल एक्टिविस्ट हूं और अपने इलाके के कुत्तों को खाना खिलाती हूं। न्यू आगरा में कई एनिमल एक्टिविस्ट हैं, उनमें से एक ने मुझे 13 अगस्त को फोन करके कहा कि एलआईसी बिल्डिंग का गार्ड कुत्तों को मार रहा है, इसके बाद मैं मौके पर पहुंची। जैसे ही मैं मौके पर पहुंची तो गार्ड अखिलेश सिंह भदौरिया हाथ में डंडा लेकर चार कुत्तों को मार रहा था, जब मैंने रोका तो वह मुझसे तू-तड़ाक करने लगा और गंदी-गंदी गाली देने लगा, उसने डंडे से मारने की कोशिश भी की, मैंने उसके हाथ से डंडा छीना और गाली देते हुए उसे पीट दिया।'
ADVERTISEMENT
13 अगस्त को आगरा में महिला टीचर ने सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से जमकर पिटाई कर डाली। इस दौरान महिला ने उसे गालियां भी दीं। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने भी महिला टीचर को एक दो बार गाली दी और उसे महिला होने के नाते छोड़ देने की बात कही।
ADVERTISEMENT