मनीष गुप्ता हत्याकांड में SIT टीम ने होटल में मौजूद दोस्तों से की पूछताछ, 'कैसे बहस में बदली बातचीत ?'

ADVERTISEMENT

मनीष गुप्ता हत्याकांड में SIT टीम ने होटल में मौजूद दोस्तों से की पूछताछ, 'कैसे बहस में बदली बातचीत...
social share
google news

गोरखपुर में बिज़नैसमैन की होटल में हुई निर्मम हत्या में SIT टीम के गठन के साथ ही टीम ने केस में पड़ताल शुरू कर दी हैं. कानपुर में मामले की जांच कर रही SIT टीम ने मनीष गुप्ता के दोनों दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं. ना सिर्फ टीम ने मनीष के दोस्तों को कानपुर बुलवाकर बयान दर्ज किए बल्कि एसआईटी ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी का भी बयान दर्ज किया हैं.

एसआईटी टीम ने बुधवार 6 अक्टूबर को कानपुर में मौजूद मनीष गुप्ता के घर पर दोनों दोस्त हरवीर और प्रदीप सिंह को बुलवाकर बयान दर्ज किए. बुधवार सुबह 11:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक चली SIT टीम ने पूछताछ में दोस्त हरवीर, प्रदीप के साथ-साथ मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता के बयान दर्ज करती रही हैं. पूछताछ में क्षेत्र के एस आई टी के सभी वरिष्ठ आला अधिकारी मौजूद रहे. जिसमें डीसीपी नॉर्थ रवीना त्यागी, एडिशनल डीसीपी के साथ एसआईटी की पूरी टीम मौजूद रही. तीनों से टीम ने पहले पूरे हत्याकांड में बारे में सभी संभव प्रयास किए, और फिर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को द्वारा दी गई पूरी घटना की जानकारी को दर्ज किया.

एसआईटी ने हरवीर से पुलिस के होटल में आने, रूम का दरवाजा खटखटाने और उसको एक सिपाही के द्वारा कमरे के बाहर जबरन ले जाने के पूरे घटनाक्रम का बयान दर्ज किया. हरवीर के साथ प्रदीप सिंह से एसआईटी ने पूछताछ की कि कमरे में घुसते ही पुलिस ने किस तरह का बर्ताव किया और फिर बेड पर सो रहे मनीष से किस बात को लेकर बातचीत बहस में बदल गई ? एसआईटी की टीम ने हरवीर और प्रदीप से गोरखपुर जाने की वजह भी पूछी और मनीष गुप्ता को गोरखपुर बुलाने पर भी सवाल किया.

ADVERTISEMENT

बहरहाल, एसआईटी की टीम हरविंदर प्रदीप से पूछताछ के बाद अब चंदन सैनी के दोबारा बयान दर्ज कर सकती हैं जिसके बुलावे पर मनीष हरवीर और प्रदीप गोरखपुर गए थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜