Shraddha Murder: मर्डर से एक महीने पहले श्रद्धा के साथ हिमाचल क्यों गया था आफताब, ये बात आई सामने

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder: मर्डर से एक महीने पहले श्रद्धा के साथ हिमाचल क्यों गया था आफताब, ये बात आई सामने
social share
google news

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में खुलासों का दौर अभी भी जारी है. अब जांच में खुलासा हुआ है कि श्रद्धा की हत्या के बाद ठीक एक महीने पहले आफताब (Aaftab Poonawala) श्रद्धा को लेकर हिमाचल के एक गांव गया था. यहां दोनों ने होटल मालिक को पैसे भी ट्रांसफर किए थे, जिसकी डिटेल सामने आई है.

आफताब और श्रद्धा अप्रैल में हिमाचल के तोष गए थे. यह गांव कसौल से आगे 30 किलोमीटर दूर है. दोनों तोष गांव के होटल में रुके थे. इसके ट्रांजेक्शन की डिटेल सामने आई है. चौंकाने वाली बात यह है कि अफताब ने होटल के रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी. बस आधार कार्ड की कॉपी दी थी.

पुलिस को पहले से शक है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या एक साजिश के तहत प्लान बनाकर की है. इसलिए मुमकिन है कि आफताब ने हत्या की साजिश कसौल में रच ली हो. इसलिए कसौल और तोष गांव के एक-एक होटल के रजिस्टर खंगाले जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आफताब पूनावाला को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल से ले जाया गया. अस्पताल में ही कोर्ट लगाई गई. यहीं पर आफताब की पेशी कराई गई.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में एक अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है, जिसे श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब अपने महरौली वाले फ्लैट पर लेकर आया था. दिल्ली पुलिस ने उस लड़की से भी पूछताछ कर ली है. 

ADVERTISEMENT

आफताब उस लड़की से श्रद्धा के मर्डर के बाद डेटिंग एप बम्बल के जरिए मिला था. मोबाइल एप के जरिए संपर्क में आई उस लड़की को भी उसने अपने महरौली स्थित फ्लैट पर बुलाया था. ये लड़की जब फ्लैट पर आई थी तो आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़े करके फ्रिज में रखे हुए था. पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर उससे पूछताछ भी कर ली है. श्रद्धा के मर्डर के बाद फ्लैट पर आई ये लड़की पेशे से साइकॉलोजिस्ट है.  

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜